छत्तीसगढ़

लोहारीडीह संदिग्ध मृत्यु की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई: आपसी तनाव और टकराव बना हत्या का कारण, सरकारी जमीन पर कब्जे के विवाद के कारण टकराव बढ़ा…

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के ग्राम लोहारीडीह का निवासी शिवप्रसाद उर्फ कचरू साहू की लाश मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के थाना बिरसा के ग्राम बिजटोला में संदेहास्पद अवस्था में एक पेड़ से लटकी हुई मिली। यह घटना क्षेत्र में तेजी से फैल गई और ग्रामीणों ने मृतक की हत्या के संदर्भ में ग्राम लोहारीडीह के ही रघुनाथ साहू पर संदेह जताया, जिससे कुछ उग्र तत्वों ने रघुनाथ के घर पर हमला कर दिया। इस हमले के दौरान रघुनाथ के परिवार के सदस्यों को बचाने के लिए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। पुलिस बल ने स्थिति को नियंत्रण में लाने का प्रयास किया, लेकिन उग्र ग्रामीणों ने पुलिस पर जानलेवा हमला किया। इस हमले में पुलिस बल ने अपनी जान की परवाह किए बिना रघुनाथ के परिवार को बचाने का प्रयास किया।

हालांकि, रघुनाथ साहू की tragically जिंदा जलकर मृत्यु हो गई, लेकिन पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया ने अन्य परिवार वालों को सुरक्षित करने में मदद की। पुलिस ने तत्परता दिखाई और ग्रामीणों के बीच शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल की तैनाती की, जिससे स्थिति को नियंत्रण में रखा जा सके।

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए राजनांदगांव के रेंज आईजी श्री दीपक झा (IPS) ने कबीरधाम पुलिस को बालाघाट पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर हत्या की गुत्थी सुलझाने के निर्देश दिए। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल (IPS) और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल एवं श्री पंकज पटेल के निर्देशन में थाना रेंगाखार के पर्यवेक्षण अधिकार कृष्ण कुमार चंद्राकर उप पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष मिश्रा एवं टीम ने मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर मामले की बारीकी से जांच शुरू की।

बालाघाट जिले के पुलिस अधीक्षक श्री नगेंद्र सिंह IPS, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री के एल बंजारे ने भी इस मामले में त्वरित कार्यवाही करने का निर्देश बिरसा पुलिस को दिया जिस पर SDOP बैहर श्री अरविंद शाह के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बिरसा निरीक्षक रेवल सिंह बरदे, उप निरीक्षक अभिषेक तोमर व अपने टीम के साथ जांच प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

जांच के दौरान मध्यप्रदेश पुलिस एवं छत्तीसगढ़ पुलिस लगातार समन्वय से कम कर रही थी।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐈𝐕𝐄 𝐍𝐞𝐰𝐬
error: Content is protected !!