छत्तीसगढ़

रायपुर : प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप कैप्सूल टेबलेट के साथ एक आरोपी गिरफ्तार…

रायपुर : दिनांक 28-06-2025 को थाना गंज स्टॉप को सूचना प्राप्त हुआ कि एक लड़का उम्र करीबन 25 30 साल सफेद कलर फुल पेंट हरा रंग टीशर्ट पहना हुआ है अपने पास एक ट्रॉली बैग में प्रतिबंध कफ सिरप नशीली कैप्सूल टेबलेट रखा है जो अवैध मादक पदार्थ नशीली टैबलेट एवं नशीली सिरप कोलकाता से लेकर रायपुर में बेचने ट्रेन से आ रहा है जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना गंज पुलिस तथा एटीएस टीम द्वारा रेलवे स्टेशन से तेलघानी नाका चौक की ओर आने वाली रोड के पास जाकर घेराबंदी कर मुखबीर द्वारा बताये हुलिए के लड़का को एक काला कलर ट्रॉली बैग के साथ चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में लड़का द्वारा अपना नाम शेख सरफराज खान पिता शेख सिराज खान उम्र 30 साल निवासी संतोषी नगर ताज नगर थाना टिकरापारा रायपुर का रहने वाला बताया टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखे काला कलर ट्रॉली बैग की तलाशी लेने पर बैग के अंदर 01. WINCEREX COUGH SYRUP 23 नग प्लास्टिक शीशी प्रत्येक शीशी में 100 एम एल सिरप भरा हुआ 02. NRx SPASMO PROXYVON PLUS कैप्सूल 20 पैकेट प्रत्येक पैकेट में 144 नग कैप्सूल 03. NRx PYEEVON SPAS PLUS कैप्सूल 05 पैकेट प्रत्येक पैकेट में 240 नग कैप्सूल 04. Nitosun-10 टैबलेट 7 पैकेट जो 6 पैकेट में 100 टेबलेट एवं एक पैकेट में 90 टेबलेट कूल 690 नग टेबलेट होना पाया गया ।

जिस पर थाना गंज पुलिस द्वारा आरोपी शेख सरफराज खान के कब्जे से उपरोक्त प्रतिबंधत कफ सिरप नशीली कैप्सूल एवं टैबलेट जुमला कीमती 57816 रुपए एवं घटना में प्रयुक्त एक नग मोबाइल जुमला कीमती 87816/- रुपए को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है आरोपी का कृत्य अपराध धारा 21,22 एनडीपीएस एक्ट का पाए जाने से आरोपी के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 164/25 धारा 21,22 नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी : शेख सरफराज खान पिता शेख सिराज खान उम्र 30 साल साकिन संतोषी नगर ताज नगर थाना टिकरापारा रायपुर

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐈𝐕𝐄 𝐍𝐞𝐰𝐬
error: Content is protected !!