छत्तीसगढ़

रायपुर में नवविवाहिता की आत्महत्या, मौत से पहले बनाया था वीडियो; सास, ससुर, देवर और पति गिरफ्तार

रायपुर: दिनांक 21.10.25 को प्रार्थी/सूचक के द्वारा सूचना दिया गया कि मृत्तिका नवविवाहिता मंजूषा गोस्वामी के द्वारा अपने कमरे को अंदर से बंद कर अपने हाथ को काटने का प्रयास कर घर के पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है कि सूचना पर तत्काल मर्ग इंटीमेशन दर्ज कर जांच कार्यवाही में लिया गया. जिसकी सूचना तत्काल श्री लाल उमेंद सिंह उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर को दी गई जिसमें मामले की गंभीरता और मामला महिला संबंधी होने से तत्काल जाँच कर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त होने पर नवविवाहिता की मृत्यु होने से कार्यपालिक दण्डाधिकारी से पंचनामा उपरांत तथा मृत्तिका के द्वारा बनाए वीडियो के आधार पर आरोपीगण मृत्तिका के सास ससुर पति तरह देवर के विरुद्ध दहेज हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर श्री दौलत राम पोर्ते (अति0पु0अ0) पश्चिम के मार्गदर्शन में श्री राजेश देवांगन CSP पुरानी बस्ती के द्वारा गहन पूछताछ कर तत्काल थाना डी डी नगर के पुलिस स्टाफ के मदद से आरोपी (1) पूर्वेन्द पुरी गोस्वामी पिता विजय पूरी गोस्वामी उम्र 34 साल (2) अभिषेक पूरी गोस्वामी पिता विजय गोस्वामी उम्र 31 वर्ष  (3)पुष्प लता गोस्वामी पति विजय गोस्वामी उम्र 53 (4)विजय गोस्वामी पिता श्याम सुंदर गोस्वामी उम्र 61 वर्ष सभी चंगोराभाटा को तत्काल अभिरक्षा में लेकर विधिसम्मत को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

 

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐈𝐕𝐄 𝐍𝐞𝐰𝐬
error: Content is protected !!