तखतपुर : दिनांक 19.11.24 को डायल 112 को सूचना मिली कि ग्राम पकरिया निवासी राम मनोहर कौशिक मारपीट कर हत्या कर उसके शव को खेत मे केबल वायर लटका दिया है। सूचना पर तत्काल तखतपुर पुलिस, डायल 112 , घटना स्थल पर पहुंचे तथा वस्तु स्थिति से पुलिस अधीक्षक महोदय को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह के निर्देशानुसार घटना पर तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा, एसडीओपी कोटा श्रीमती नूपूर उपाध्याय, एफएसएल टीम, एवं डॉग स्कॉट की टीम घटना स्थल पर पहुंचे । शव एवं घटना स्थल आस-पास बारिकी से निरीक्षण किया गया। उक्त घटना पर थाना तखतपुर में धारा 103 BNS के तहत हत्या का अपराध पंजीबद्ध किया गया। वैज्ञानिक विवेचना एवं भौतिक साक्ष्य संकलन के आधार पर ज्ञात हुआ कि मृतक को ईट से सिर पर मार कर व केबल वायर से गला घोटकर हत्या की गई है । विवेचना के दौरान घटना से जुड़े समस्त व्यक्तियों ग्रामीण एवं आसपास के लोगों से लगातार घटनास्थल में कैंप कर पूछताछ की गई।
मृतक का किसी से विवाद नहीं होता पता चला, घटनास्थल के आसपास ग्राम हरदी , ढनढन, पकरिया के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। इसी दौरान मुखबिर से पता चला कि गावं का छोटू रजक घटना दिनांक से गांव में नहीं दिख रहा है , जो पूर्व मे भी अन्य अपराध मे संलिप्त रहा है , पाये गये साक्ष्य के आधार पर छोटू रजक उर्फ सौखी रजक की पता तलाश की गई जो कि फरार था, हिरासत में लेकर उससे मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ , कि दिनांक 17/18.11.24 के दरमियानी रात एक अपचारी बालक के साथ मिलकर मृतक के खेत प्लाट मे केबल वायर चोरी कर रहा था। जिसें मृतक पकड लिया तब आरोपी छोटू रजक उर्फ सौखी रजक व अपचारी बालक दोनो मिलकर गांव मे बदनामी होने के भय से राममनोहर कौशिक को ईट,लकडी का खुटा से मारपीट कर बोर के केबल वायर से गला को कस कर हत्या करना बताया। मामले मे आरोपी व अपचारी बालक को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा ।
नाम आरोपी – 01.छोटू रजक उर्फ सौखी रजक पिता घुरानी रजक उम्र 40 साल निवासी ग्राम पकरिया तखतपुर 02. विधि से संघर्षरत् बालक उम्र 17 वर्ष निवासी ग्राम पकरिया तखतपुर