छत्तीसगढ़

शराब भट्टी में आपसी विवाद को लेकर मारपीट कर हत्या की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो पक्षों के कुल 8 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार…

रायपुर : दिनांक 18.11.2024 को थाना विधानसभा क्षेत्रांतर्गत आमासिवनी सड्डू स्थित देशी शराब दुकान परिसर में खालबाडा बीएसयूपी कालोनी निवासी रोहित सागर उर्फ हनी उम्र 21 वर्ष अपने साथी सहदेव सोनी एवं अन्य दोस्तों के साथ दोपहर लगभग 02.00 बजे बैठकर अहाते में शराब पी रहा था। इसी दौरान आमासिवनी निवासी नरेन्द्र साहू उर्फ सोनू साहू एवं हरीश साहू अपने दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी रहा था। इसी दौरान आपसी पुरानी बात को लेकर दोनों पक्षों के मध्य करीबन 04.00 बजे विवाद एवं मारपीट हो गई जिसमें रोहित सागर एवं सहदेव सोनी द्वारा नरेन्द्र साहू उर्फ सोनू साहू के साथ मारपीट की गई। जिसकी सूचना अहाते में उपस्थित मैनेजर के द्वारा थाने में नहीं दी गई जिससे उक्त घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को नहीं मिल पाई। जिसके बाद सोनू साहू आक्रोशित होकर अपने घर आमासिवनी जाकर चाकू लेकर अपने साथ अपने भाई एवं अन्य दोस्तों को बुलाकर करीबन 06.00 बजे वापस शराब दुकान परिसर में आ गया और नरेन्द्र साहू, सूरज साहू, हरीश साहू एवं अन्य साथी मिलकर रोहित सागर उर्फ हनी, राम सोना, मोहित राम के साथ चाकू, लाठी, डंडे से ताबड़तोड़ मारपीट कर…ने लगे एवं घटना कारित कर सभी घटना स्थल से फरार हो गए। उक्त घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर उपस्थित थाना विधानसभा पुलिस टीम के द्वारा घायलों को हॉस्पिटल ले जाकर भर्ती कराया गया जहाँ मेकाहारा हॉस्पिटल में ईलाज के दौरान रोहित सागर की मृत्यु हो गई। जिसके बाद रोहित सागर के साथी सहदेव सोनी, रोशन तांडी ई-रिक्शा में हरीश साहू को जबरदस्ती हॉस्पिटल से बैठाकर अपने साथ खालबाड़ा स्थित अपने घर ले जाकर कमरे में बंद कर दिए इसके बाद उसके साथ लाठी डंडे से मारपीट कर रहे थे इस दौरान थाना प्रभारी विधानसभा मौके पर उपस्थित होकर घायल हरीश साहू को तत्काल मेकाहारा अस्पताल ले गए जहाँ ईलाज के दौरान हरीश साहू की मृत्यु हो गई थी। इस प्रकार से उपरोक्त प्रकरण की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ.संतोष सिंह द्वारा अति. पुलिस ग्रामीण श्री कीर्तन राठौर, अति. पुलिस क्राइम श्री संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा श्री केसरी

नंदन नायक, उप अधीक्षक क्राइम श्री संजय सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक नया रायपुर करण उईके, थाना प्रभारी मंदिर हसौद सचिन सिंह, थाना प्रभारी राखी अजीत सिंह, थाना प्रभारी मुजगहन आशीष सिंह, थाना प्रभारी नवापारा जितेंद्र एसैया एवं प्रभारी एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना प्रभारी विधानसभा को आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रार्थियों तथा आस-पास के लोगों से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ करते हुए प्रकरणों में संलिप्त आरोपियों के हर संभावित ठिकानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुए प्रकरण में प्रथम पक्ष के 04 आरोपी एवं दूसरे पक्ष के 04 आरोपी कुल 08 आरोपियों को त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। प्रकरण में अन्य आरोपियों की पतासाजी संबंधी अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। प्रकरण में संलिप्त अन्य फरार आरोपियों की लगातार पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

रोहित सागर हत्याके गिरफ्तार आरोपी 01 नरेंद्र साहू उर्फ सोनू पिता श्री परमेश्वर साहू उम्र 22 वर्ष निवासी भाटापारा, संतोषी मंदिर के पास आमासिवनी सड़क थाना विधानसभा रायपुर। सूरज साहू उर्फ सोनू पिता श्री परमेश्वर साहू उम्र 20 वर्ष निवासी भाटापारा, संतोषी मंदिर के पास आमासिवनी सड़क थाना विधानसभा रायपुर। केशव छत्री पिता खेड़ू राम छत्री उम्र 20 वर्ष निवासी बाजार चौक सकरी विधानसभा रायपुर। 02. 03. 04. प्रवीण गेंदले पिता नारायण गेंदले उम्र 21 साल निवासी संतोषी मंदिर के पास आमासिवनी थाना विधानसभा रायपुर

हरीश साहू हत्या के गिरफ्तार आरोपी 01. सहदेव सोनी पिता गोकुल सोनी उम्र 30 साल साकिन मकान नंबर 34/01 खालबाड़ा बीएसयूपी कॉलोनी सड्डू थाना विधानसभा जिला रायपुर। 02. सोमनाथ सोनी पिता गोकुल सोनी उम्र 30 साल साकिन मकान नंबर 34/01 खालबाड़ा बीएसयूपी कॉलोनी सड्डू थाना विधानसभा जिला रायपुर। 03. दीपक सोनी पिता शंकर सोनी उम्र 26 साल साकिन मकान 36/26 खालबाड़ा बीएसयूपी कॉलोनी सड्डू थाना विधानसभा जिला रायपुर। 04.रोशन तांडी, पिता सुंदर तांडी, उम्र 24 साल, साकिन बी – 09, खालबाडा बीएसयूपी कालोनी, सड्डू थाना, विधानसभा जिला रायपुर।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐈𝐕𝐄 𝐍𝐞𝐰𝐬
error: Content is protected !!