छत्तीसगढ़मौसम समाचार

छत्तीसगढ़ में फिर एक्टिव हुआ मानसून, जानें अगले 5 दिनों के मौसम का हाल…

CG Monsoon 2024: बंगाल की खाड़ी में सिस्टम बनने से जल्द झमाझम के आसार बताए जा रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक गरज चमक के साथ ता​बड़तोड़ बारिश होगी।

जिले में सितंबर का महीना सितमगर साबित हुआ। आसमान में बादल तो छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई। नतीजतन गर्मी और उमस ने लोगों को हलाकान कर रखा है। बरसात के मौसम में दोपहर में एसी-कूलर चलाने पड़ रहे हैं। उस पर भी मुसीबत ये कि घर-दुकानों को ठंडा करने के सारे जतन भी फेल होते नजर आ रहे हैं।

कुछ दिनों में झमाझम बारिश के आसार

हालांकि, इस बीच एक अच्छी खबर पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी से आ रही है, जहां कम दबाव का सिस्टम बन रहा है। इसके प्रभाव से अगले कुछ दिनों में जिले में झमाझम बारिश होने के साथ लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को उत्तर-पश्चिम और निकटवर्ती पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है।

नया मानसूनी सिस्टम एक्टिव

इसके प्रभाव से एक बार फिर मानसून एक्टिव होगा और 5 दिन तक प्रदेश के अधिकांश जिलों के साथ ही साथ बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में भी बारिश देखने मिलेगी। अगले 5 दिनों तक जिले में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी। छत्तीसगढ़ मौसम विभाग की मानें तो सोमवार से नया मानसूनी सिस्टम एक्टिव हो रहा है। इसके चलते प्रदेश में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू होगा।

अगले 5 दिनों तक रायपुर संभाग में बलौदाबाजार-भाटापारा, गरियाबंद, धमतरी के अलावा बस्तर संभाग के कांकेर व दुर्ग संभाग में भारी से मध्यम बारिश की संभावना जताई जा रही है। इस साल अब सितंबर अंत या अक्टूबर के पहले हफ्ते तक मानसून की विदाई संभव बताई जा रही है।

दोपहर का पारा 33-34 डिग्री के बीच

हफ्तेभर से बलौदाबाजार समेत पूरे जिले में भीषण गर्मी और उमस से लोगों का बुरा हाल है। रविवार शाम तेज बारिश के बाद ठंही हवाएं चलने से मौसम ठंडा तो हुआ, लेकिन सोमवार को पूरे दिन तेज धूप के चलते गर्मी के साथ वातवरण में उमस भी बढ़ गया। सोमवार दोपहर का पारा 33-34 डिग्री के बीच था।

भीषण गर्मी की वजह से एक ओर जहां लोग हलाकान हैं, वहीं गर्मी में ग्रामीण इलाकों में लोग बार-बार बिजली गुल होने से बेचैन है। जिले में इस साल 15 जून से अब तक जोरदार बारिश हो गई है, लेकिन गर्मी और उमस थमने का नाम नहीं ले रहे। बारिश रूकते ही उमस और गर्मी फिर प्रचंड तांडव करने लगते हैं।

15 जून से 23 सितंबर तक इतनी बारिश… तहसील बारिश (मिमी)

सिमगा 1396 मिमी

भाटापारा 1079 मिमी

बलौदा 1116 मिमी

पलारी 1074 मिमी

कसडोल 1161 मिमी

लवन 1217 मिमी

सुहेला 1102 मिमी

टुण्ड्रा 990 मिमी

सोनाखान 1149.5 मिमी

बता दें कि जिले में अब तक औसत से 116% अधिक बारिश हो चुकी है।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐈𝐕𝐄 𝐍𝐞𝐰𝐬
error: Content is protected !!