मस्तुरी : प्रार्थिया थाना उपस्थित आकर एक लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 11.07.2025 को इसकी सास सुबह खेत गयी थी इसका ससुर मेहमानी में दूसरे गांव गया था इसका पति रायपुर में रहता है घर में अकेली थी सुबह 11ः15 बजे ग्राम रिस्दा का रहने वाला यश सिंह चौहान घर आकर पंख बनाने के नाम पर घर आकर घुसकर इज्जत लेने के नियत से प्रार्थिया साथ छेडखानी किया है प्रार्थीयां को आरोपी द्वारा के घर लोगो को बताने पर जान से मारने की धमकी दिया था जिससे प्रार्थिया काफी डर गई थी दिनांक 14.07.2025 को अपने पति को फोन से घटना के बारे में बतायी इसका पति दिनांक 17.07.2025 को घर आने पर साथ में थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया है। मामले की गंभीर देखते हुए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (आईपीएस) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा एवं उप पुलिस अधीक्षक मस्तुरी एल.सी मोहले के दिशा निर्देश पर प्रकरण के आरोपी यश सिंह चौहान पिता मंजूडन सिंह चौहान उम्र 27 साल साकिन रिस्दा थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर छ.ग. को उसके सकुनत में दबिश देकर पकडा गया है। आरोपी को घटना के सबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर आज दिनांक 18.07.2025 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
नाम आरोपी:-01. यश सिंह चौहान पिता मंजूडन सिंह चौहान उम्र 27 साल साकिन रिस्दा थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर छ.ग.




















