देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने अपनी बहुप्रतीक्षित एमपीवी Invicto को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 24.79 लाख रुपये (शुरुआती, एक्स-शोरूम) रखी है। Maruti Suzuki Invicto को दो ट्रिम्स – जेटा+ और अल्फा+ में पेश किया गया है और ये दो सीटिंग कॉन्फिगरेशन में आएगी। जैसा कि आपको पता है, कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है और ग्राहक इसे नेक्सा शोरूम से खरीद पाएंगे।
कितनी है कीमत
कंपनी ने इनविक्टो को काफी आकर्षक कीमत पर लॉन्च किया है। इनविक्टो को 24.79 लाख रुपये की शुरूआती एक्स शोरुम कीमत पर लॉन्च किया गया है। जबकि इसके टॉप वैरिएंट की एक्स शोरुम कीमत 28.42 लाख रुपये तय की गई है।
Maruti Suzuki Invicto के वेरिएंट और कीमत
इनविक्टो तीन ड्राइव मोड – नॉर्मल, स्पोर्ट और इको के साथ आती है और ये 9.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। कंपनी का दावा है कि इनविक्टो एक लीटर पेट्रोल में 23.24 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम होगी। आपको बता दें कि कंपनी इसे Zeta+ (7 seater)वेरिएंट में 24.79 लाख रुपये, Zeta+ (8 seater)वेरिएंट में 24.84 लाख रुपये और Alpha+ (7 seater) वेरिएंट में 28.42 लाख रुपये की कीमत पर बेचेगी। ये सभी एक्स शोरूम कीमते हैं।
कैसे हैं फीचर्स
मारुति की नई एमपीवी में कई बेहतरीन फीचर्स को दिया गया है। इन फीचर्स में सात और आठ सीटों का विकल्प, 20.32 सेमी का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, यूएसबी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, छह स्पीकर्स, एपल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, 17.78 सेमी एमआईडी, गियर पोजिशन इंडीकेटर, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, पावर्ड टेलगेट, पुश बटन स्टार्ट/ स्टॉप, की-लैस एंट्री, क्रूज कंट्रोल, केबिन एयर फिल्टर, ईवी मोड स्विच, फ्रंट पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, एयरबैग्स, 360 डिग्री व्यू कैमरा, ईपीबी, ऑटो होल्ड, एबीएस, ईबीडी, वीएससी, टीपीएमएस, सुजुकी कनेक्ट व्हीकल ट्रैकिंग, स्टोलन व्हीकल अलर्ट, 17-इंच के अलॉय व्हील्स के साथ ही इसमें पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कितना दमदार इंजन
मारुति ने इस एमपीवी को टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस से लिया है। कंपनी ने इस एमपीवी को पेट्रोल, हाइब्रिड वर्जन में ऑफर किया है। इस एमपीवी में दो लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। पेट्रोल हाइब्रिड इंजन से एमपीवी को 112 किलोवॉट की पावर और 188 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसके साथ ही हाइब्रिड सिस्टम से 137 किलोवॉट की अतिरिक्त पावर मिलती है। एमपीवी में ईको, नॉर्मल और पावर मोड मिलते हैं। एमपीवी को ई-सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ लायागया है।