New Maruti Dzire launched: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी कॉम्पैक्ट सेडान कार नई डिजायर को लॉन्च कर दिया है। डिजायर कंपनी की पहली कार है इसे सेफ्टी में 5 स्टार रेटिंग मिली है। नई डिजायर पेट्रोल और CNG में आई है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.79 लाख रुपये से शुरू होती है।
Maruti Suzuki Dzire: कीमत और वेरिएंट
Dzire LXi: 6.79 लाख रुपये
Dzire VXi: 7.79 लाख रुपये
Dzire ZXi: 8.89 लाख रुपये
Dzire ZXi+9.96 लाख रुपये
Dzire AGS VXi: 8.24 लाख रुपये
Dzire AGS VXi: 934 लाख रुपये
Dzire AGSZXi+:10.14लाख रुपये
Dzire CNG VXi: 8.74 लाख रुपये
Dzire CNG ZXi: 9.84 लाख रुपये
नई डिज़ायर की माइलेज रिपोर्ट
Dzire 1.2-लीटर पेट्रोल, 5 MT: 24.79 kmpl
Dzire 1.2-लीटर पेट्रोल, 5 AMT: 25.71 kmpl
Dzire 1.2-लीटर पेट्रोल+CNG, 5 MT: 33.73 km/kg
नई मारुति डिजायर में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 82 PS की पावर और 112 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5-मैनुअल और 5-ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। वहीं, इसके CNG पावरट्रेन के साथ वैकल्पिक हाइब्रिड पेट्रोल केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा।
Exterior
Interior
Colours
Bluish Black
सेफ्टी में मिली 5 स्टार रेटिंग
लॉन्च से पहले ही नई मारुति सुजुकी डिजायर को ग्लोबल NCAP की ओर से Crash Test किया गया है। G-NCAP की वेबसाइट के मुताबिक Maruti Dzire 2024 की जिस यूनिट का टेस्ट किया गया है उसे भारत के लिए बनाया गया है। नई Dzire को अलग-अलग एंगल में Crash Test किया गया। जिसके बाद इसे सेफ्टी के मामले में इसे 5 स्टार मिले अंक हासिल हुए हैं। खास बात यह है कि यह कंपनी की पहली ऐसी गाड़ी है जिसे सुरक्षा के लिए पूरे 5 अंक दिए गए हैं। Maruti Dzire के Crash Test के बाद इसे एडल्ट के लिए 34 में से 31.24 अंक हासिल हुए हैं। वहीं चाइल्ड की सुरक्षा में भी इसे 49 में से 39.20 अंक दिए गए हैं।
सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो नई डिजायर में स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग मिलते हैं, इसके अलावा इसमें EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टमम, 3 पॉइंट सीट बेल्ट, सुजुकी हार्टेक्ट बॉडी, ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर और जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
नई मारुति की इनसे होगी टक्कर
अगर हम बात करें कि नई मारुति सुजुकी डिजायर मार्केट में कौन-कौन सी कार को टक्कर दे सकती है तो ये कार Hyundai Aura, Honda Amaze और Tata Tigor को कड़ी टक्कर देने वाली है.
कैसे खास होगा इंटीरियर
लीक के अनुसार, 2024-2025 डिजायर अंदर से कुछ बड़े अपडेट्स के साथ बाजार में आएगी. लीक के अनुसार, कार को डुअल-टोन केबिन के साथ देखा गया है, जो डैशबोर्ड पर फॉक्स वुड ट्रिम से लैस है. तस्वीरों में मल्टी-फंक्शनल 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और पारंपरिक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिखाया गया है. एसी के स्टाइल में कोई बदलाव नहीं किया गया है क्योंकि डिजाइन को पहले की तरह ही रखा गया है. हालांकि, कंट्रोल सेक्शन को थोड़ा अपडेट दिया गया है. मौजूदा मॉडल की तुलना में नया मॉडल कहीं ज्यादा प्रीमियम और स्पोर्टी लुक ऑफर करता दिखाई दे रहा है.
कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि 2024 Dzire टॉप-एंड ट्रिम में इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर और 360-डिग्री कैमरा जैसे कुछ ट्रेंडिंग फीचर्स मिल सकते हैं. ध्यान देने के लिए, यह सिर्फ अटकलें हैं, ब्रांड की तरफ से इन जानकारियों की कोई भी पुष्टि नहीं की गई है.
इंजन और पावर
जानकारी के अनुसार ग्राहकों को इस नई कार में 1.2-लीटर जेड-सीरीज़ नया 3-सिलेंडर इंजन मिलेगा जो अधिकतम 80 बीएचपी की पावर और 112 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करेगा. यूनिट को 5-स्पीड मैनुअल या एएमटी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा. कंपनी-फिटेड सीएनजी विकल्प भी पेश करेगी.