बीजापुर, छत्तीसगढ़: जिले में माओवादियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सतत अभियान के तहत सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दिनांक 29/10/2025 को थाना तर्रेम क्षेत्र के ग्राम गोटुमपल्ली के सघन जंगलों में पुलिस बल ने माओवादियों द्वारा निर्मित लगभग 15 फीट ऊँचा एक स्मारक खोज निकाला, जिसे तत्काल ध्वस्त कर दिया गया।
📍 ग्रामीणों पर दबाव डालकर बनाया गया था स्मारक
खुफिया जानकारी के अनुसार, यह स्मारक माओवादियों द्वारा अपने संगठन के मारे गए सदस्यों की याद में ग्रामीणों पर दबाव डालकर बनवाया गया था। माओवादी इसका उपयोग ग्रामीणों में भय का वातावरण बनाए रखने और अपने संगठन के प्रचार-प्रसार के लिए करते थे। सुरक्षा बलों की इस त्वरित और निर्णायक कार्रवाई को माओवादी विचारधारा और उनकी गतिविधियों पर एक गंभीर चोट के रूप में देखा जा रहा है।
🛡️ संयुक्त टीम ने विपरीत परिस्थितियों में हासिल की सफलता
इस चुनौतीपूर्ण अभियान को डीआरजी (DRG), थाना तर्रेम, केरिपु-153 (CRPF-153) एवं केरिपु-168 (CRPF-168) की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया। कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और सघन जंगलों में, टीम ने अत्यंत सतर्कता एवं साहस का परिचय देते हुए इस कार्रवाई को सफलतापूर्वक पूर्ण किया।
जनता में सुरक्षा की भावना सुदृढ़
अधिकारियों के अनुसार, इस प्रभावी कार्यवाही से क्षेत्र में माओवादियों के मनोबल पर गहरा प्रभाव पड़ा है। वहीं, दूसरी ओर ग्रामीणों में पुलिस एवं सुरक्षा बलों के प्रति विश्वास एवं सुरक्षा की भावना और अधिक सुदृढ़ हुई है।
🚨 प्रभावी अभियान लगातार रहेंगे जारी
पुलिस एवं सुरक्षा बलों ने स्पष्ट किया है कि माओवादियों के विरुद्ध ऐसे प्रभावी अभियान लगातार जारी रहेंगे और आगे भी इस प्रकार की कार्यवाही निर्बाध रूप से जारी रहेगी ताकि क्षेत्र में शांति और व्यवस्था स्थापित की जा सके।




















