बालोद: दिनाँक 26.02.2025 को मनीष बाघ व भुतेश बाघ द्वारा घर जमीन विवाद को लेकर प्रार्थिया ममता भुआर्य पति राजकुमार भुआर्य निवासी वार्ड क्रमांक 27 गुरूघासीदास वार्ड दल्लीराजहरा से वाद विवाद करने लगा जिस संबंध में शिकायत आवेदन देने प्रार्थिया ममता भुआर्य अपने पति के साथ थाना आयी थी, थाना से जब वापस घर जा रही थी तभी रास्ते में पडोसी द्वारा प्रार्थिया ममता भुआर्य को फोन कर बतायी कि तुम्हारे बुआ के लडके मनीष बाघ व भुतेश बाघ द्वारा तुम्हारे घर के दरवाजा को लात से मारकर घर अंदर दोपहर करीबन 03.30 बजे घुसकर घर में आग लगा दिया । घर से धुंआ निकल रहा है प्रार्थी घर पहुचे तब देखे तो घर में आग लगने से काफी धुंआ निकल रहा था उसी समय आरोपी 01. भूपेश बाघ पिता स्व. विनोद बाघ उम्र 36 वर्ष 02. मनीष बाघ पिता स्व. विनोद बाघ उम्र 34 वर्ष साकिनान वार्ड क्रमांक 27 गुरूघासीदास वार्ड राजहरा थाना राजहरा जिला बालोद ने हम लोग आग लगाये है जो करना है कर लो कहते हुए अपने घर की तरफ चले गये फिर प्रार्थी लोग पडोसीयों के मदद से आग को बुझाये है, आरोपीगण मनीष बाघ व भुतेश बाघ प्रार्थिया के घर में आग लगाने से घर में रखे एलई डी टीव्ही, दीवान, सोफा सेट, पलंग गद्दा, सिलाई मशीन, दिवाल घडी, बिजली बोर्ड एवं वायर, एवं अन्य घरेलू उपयोगी सामान एवं मजदूरी की नगदी रकम 20000 रूपये ,प्लास्टीक टी टेबल, कुर्सी, स्टूल, होम थियेटर, इंडेक्शन चुल्हा, आलमारी मे लगे आईना कांच व दिवाल में लगे आईना व सिलिंग पंखा को तोड फोड कुल कीमती 1,20,000 रूपये को आग से जलाकर नुकसान पहुचाये है प्रार्थिया की रिपोर्ट पर उक्त अपराध सदर धारा पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बालोद श्रीमान् एस. आर. भगत के निर्देशन पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार जोशी, श्रीमती मोनिका ठाकुर तथा नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा डॉ0चित्रा वर्मा के नेतृत्व के मार्गदर्शन में निरीक्षक श्री सुनील तिर्की थाना प्रभारी राजहरा द्वारा टीम गठित कर तत्काल आरोपीगण की पता तलाश कर अभिरक्षा में लेकर पुछताछ किया गया जिन्होने जुर्म स्वीकार करते जमीन विवाद को लेकर प्रार्थी ममता भुआर्य के घर में आग लगाना बताने पर आरोपीगण दिनांक 27.02.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जिला जेल बालोद मे निरूध्द किया गया है ।
Related Articles

बिलासपुर: चोरी के मोबाइल खरीदी बिक्री 4 प्लास्टिक की बोरियो में भरकर बिक्री हेतु रखे हुए मोबाइल और उसके पार्टस के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार…

सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा; कल्कि अवतार के नाम से गांव में दहशत फैलाने वाला आरोपी गिरफ्तार, प्रेम-प्रसंग में शक के चलते…

गांजा रेड की बड़ी कार्रवाई: 22 किलो गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, क्रेटा कार, बाइक समेत ₹21.20 लाख की संपत्ति जब्त…

सीपत/एसीसीयू पुलिस के द्वारा भाभी की हत्या करने वाले देवर को किया गिरफ्तार.. गैर के बदले अपने साथ संबंध बनाने से भाभी द्वारा मना करने पर दिया गया घटना को अंजाम…

छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट : पहाड़ों से आई ठंडी हवा से सरगुजा में शीतलहर:अंबिकापुर, दुर्ग में पारा नॉर्मल से 7° कम, राजनांदगांव सबसे गर्म; अब 3-4 डिग्री बढ़ेगा तापमान..
