एमजी मोटर इंडिया काफी समय से भारत में अपने लिए पार्टनर की तलाश कर रही थी. जेएसडब्ल्यू ग्रुप ने एमजी मोटर इंडिया में लगभग 35% स्टेक लेकर एमजी की तलाश को पूरा कर दिया. अब इन दोनों की साझेदारी के तहत एमजी मोटर इंडिया को नई पहचान मिली है. अब कंपनी का नाम जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड हो गया है.
जेएसडब्ल्यू समूह और चीन की ऑटो निर्माता कंपनी एसएआईसी के स्वामित्व वाली एमजी मोटर्स इंडिया ने बुधवार को अपने संयुक्त उद्यम की शुरुआत की। इसका नाम जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया लिमिटेड होगा। संयुक्त उद्यम की संचालन समिति के सदस्य पार्थ जिंदल ने इस ब्रांड का अनावरण किया।
एमजी मोटर इंडिया में जेएसडब्ल्यू समूह की 35% हिस्सेदारी रहेगी। यह संयुक्त उद्यम भारतीय ऑटो क्षेत्र में बड़ी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए इलेक्ट्रिक और पेट्रोल-डीजल कारों का उत्पादन करेगा। हर तीन से चार महीने में एक नई डिजाइन वाली कार लॉन्च करना इस नए संयुक्त उद्यम का लक्ष्य है। संयुक्त उद्यम ने इसी वर्ष दो नई कारें लॉन्च करने का लक्ष्य रखा है। कार्यक्रम के दौरान एमजी मोटर ने अपनी एक नई पेशकश ‘एमजी साइबरस्टर’ को पेश किया। यह स्पोर्ट्स लग्जरी कार सेगमेंट में कंपनी की प्रीमियम पेशकश है।
मारुती की सफलता को दोहराना चाहते हैं सज्जन जिंदल
ज्वॉइंट वेंचर का ऐलान करते हुए सज्जन जिंदल ने मुंबई में कहा कि साल 1984 में मारुती ने भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर को बदलकर रख दिया था. हम एमजी के साथ मिलकर इस सफलता को दोहराना चाहते हैं. हमारा जेवी भारत में ईवी सेक्टर को बदलकर रख देगा. मेरा सपना है कि हम ईवी इंडस्ट्री में मारुती की सफलता को दोहराएं. मारुती ने 40 साल पहले सस्ती और मजबूत कारें उतारकर देश को लोगों का कार मालिक बनने का सपना पूरा किया था.
जिंदल की एंट्री मचाएगी खलबली
एमजी मोटर के हेक्टर मॉडल को भारतीय बाजार में काफी पसंद किया गया है इसी के साथ भारत में उसके एस्टर और जेडएस ईवी मॉडल को भी काफी पसंद किया जा रहा है. ईटी की खबर के मुताबिक जिंदल की एंट्री से एमजी को भारत में अपना कारोबार फैलाने में मदद मिलेगी
सालाना प्रोडक्शन तीन गुना करने का फैसला किया
जेएसडब्लू और एमजी मोटर ने अपना सालाना प्रोडक्शन तीन गुना करने का फैसला किया है. कंपनी ने बताया कि एक साल के दौरान एमजी मोटर की उत्पादन क्षमता को एक लाख यूनिट से बढ़ाकर तीन लाख यूनिट किया जाएगा. दोनों कंपनियों ने दिसंबर, 2023 में साथ आने का फैसला किया है. जेएसडब्लू ग्रुप की इस ज्वॉइंट वेंचर में लगभग 35 फीसदी हिस्सेदारी होगी. जेएसडब्लू ग्रुप की कंपनी जेएसडब्लू स्टील देश की सबसे बड़ी स्टील निर्माता कंपनी है. इसके अलावा भी ग्रुप का कारोबार कई सेक्टर में फैला हुआ है.