जशपुर : बीती रात्रि थाना कुनकुरी पुलिस टीम को रात्रि गष्त के दौरान नेशनल हाईवे-43 में रोड पर संदिग्ध अवस्था में आईसर वाहन 407 क्र. सी.जी. 14 एम.क्यू. 7244 में खपाने के उद्देष्य से धान का परिवहन करने की जानकारी मिलने पर उक्त वाहन को रोककर तलाषी लेने पर वाहन में भारी मात्रा में धान मिला, इस संबंध में वाहन चालक देवलाल केरकेट्टा निवासी पुरनानगर जशपुर को लोड धान के संबंध में पूछने पर बताया कि ट्रक एवं धान का मालिक विशाल गुप्ता निवासी जशपुर है।
थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारी के निर्देशन में इसकी सूचना तत्काल एसडीएम कुनकुरी श्री नंदजी पाण्डे, नायब तहसीलदार श्री अरूण बंजारे को दी जाकर मौके पर बुलाया गया एवं आगामी कार्यवाही हेतु उन्हें सौंपा गया।
विदित हो की इसके पूर्व भी कुंजारा जंगल से ट्रैक्टर के माध्यम से लकड़ी चोरी करने के आरोपी को पकड़कर वन विभाग को सौपा गया है।