छत्तीसगढ़

अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का हुआ पर्दाफाष, 2 लाख नगद ,चादी के आभूषण व बर्तन, एक मोटर सायकल बरामद..

कोण्डागांव : प्रार्थी विक्की कुमार सोनी पिता हीरालाल सोनी उम्र 38 वर्ष साकिन मरारपारा, कोण्डागांव दिनांक 09.04.2024 को माकड़ी के साप्ताहिक बाजार में सोना चांदी (ज्वेलरी) दुकान लगाया था। माकड़ी बाजार में दिन में व्यापार करने के बाद शाम 05ः00 बजे घर जाने के लिए सोने एवं चांदी के जेवर को समेट कर 2 लोहे की पेटी में डाला दोनों पेटी को प्रार्थी के एस क्रास कार के डिक्की मे रखने के लिए नौकर सुखराम को भेजा तब नौकर सुखराम जेवरात से भी लोहे की पेटी को कार के डिक्की में रखने के बाद जेवर दिखाने वाली प्लेट को कार की डिक्की में डालने के लिए गया, देेखा तो ऊपर वाली पेटी जिसमे ंकेवल चांदी के जेवर थे डिक्की में नही था, चांदी के जेवर लगभग 06 किलो वजन का था जिसकी कीमत 3 लाख रूपयें की है रिपोर्ट पर दिनांक 10.04.2024 थाना माकडी अप.क्रं. 21/2024 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हैं। श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री वाय. अक्षय कुमार के निर्देशानुसार अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रूपेष कुमार डाण्डे व श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव श्री रूपेष कुमार एवं सायबर सेल प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक श्री सतीष भार्गव के मार्गदर्षन में सायबर सेल व थाना माकड़ी से टीम गठित किया गया।

सायबर सेल व थाना माकडी के टीम द्वारा चोरी के आरेापी को दीगर राज्य ओडिषा , आंध्रप्रदेष, एवं राज्य के अन्य जिलों में लगातार पता तलाष की जा रही थी इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी का आरोपी सुर्दषन प्रधान पिता स्व. रत्नाकर प्रधान जाति पोतरिया प्रधान उम्र 45 वर्ष ग्राम दसमनिया ग्राम पंचायत मनतिरा थाना मोईथान जिला जाजपुर उडिसा ने अपने साथी को जेल से छुडाने व सामान खपाने के लिए जयपुर की ओर आने की सूचना पर रेड कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे से 02 किलो चांदी, 400 ग्राम चांदी के बर्तन, 02 नग छोटी मुर्ति, 05 नग चादी नुमा बडी मुर्तियॉ , 01 नग मोटर सायकल कुल जुमला साढे चार लाख रूपये बरामद किया गया।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐈𝐕𝐄 𝐍𝐞𝐰𝐬
error: Content is protected !!