आईसीसी विश्व कप 2023 के 21वें मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर लगातार 5 मैच अपने नाम किया। टीम इंडिया इस जीत के साथ अंक तालिका में 10 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंची। इस जीत के साथ ही 20 साल सूखा खत्म हुआ। भारत 2003 के बाद पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड से जीता है। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 273 रन बनाए। डेरिल मिचेल ने सबसे ज्यादा 130 रन बनाए। रचिन रविंद्र 75 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इन दोनों के अलावा विल यंग (17 रन) और ग्लेन फिलिप्स (23 रन) ही दहाई का आंकड़ा छू पाए। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। उन्होंने 10 ओवर में 54 रन दिए। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट लिए। कुलदीप यादव ने महंगे रहे। उन्होंने 10 ओवर में 73 रन दिए, लेकिन 2 विकेट लेने में सफल रहे। भारत के लिए विराट कोहली ने 95 रन बनाए। वहीं रविंद्र जडेजा ने नाबाद 39 रन की पारी खेली। रोहित शर्मा ने 46 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए लॉकी फर्ग्युसन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी और मिचेल सैंटनर ने 1-1 विकेट लिए रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए। हार्दिक पंड्या और शार्दुल ठाकुर की जगह सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी की एंट्री हुई। सूर्यकुमार ने इस मैच के साथ वनडे वर्ल्ड कप में अपना डेब्यू किया। मोहम्मद शमी का भी इस विश्व कप में यह पहला मैच है।
Related Articles

भारत ने दूसरी बार जीता टी20 विश्व कप, वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया को मिले 204000000 रुपये प्राइज मनी, विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा ने भी किया ऐलान, टी20 इंटरनेशनल को कहा अलविदा..

मैक्सवेल के तूफानी पारी : ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से मारी बाजी मैक्सवेल ने वर्ल्ड कप में जड़ा दोहरा शतक…

IPL 2023 Final: चेन्नई ने गुजरात को हराकर जीता खिताब, सस्पेंस से भरे फाइनल में चेन्नई ऐसे बनी IPL चैम्पियन…ऑरेंज कैप और पर्पल कैप समेत किस खिलाड़ी को क्या मिला, जानिए ईनामी राशि..

भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का रायपुर में जोरदार स्वागत..राजकीय गमछा पहनाकर किया गया खिलाड़ियों का स्वागत-अभिनंदन..

IPL 2022 Final: गुजरात ने फाइनल में जीत हासिल कर आईपीएल के खिताब पर किया कब्जा, राजस्थान को 7 विकेट से हराया

महंगी BMW वाहनों में घुम – घुम कर आई.पी.एल. क्रिकेट मैच में सट्टा संचालित करते 03 सटोरिये गिरफ्तार.. सटोरियों द्वारा बनाए गए आई.डी. में जमा कुल 06 करोड़ 40 लाख रूपए को कराया जा रहा है फ्रीज्ड़..
