बांग्लादेश ने भारत के सामने 257 रनों का लक्ष्य रखा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 256 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए तंजीद हसन ने 43 गेंदों पर 51 रन बनाए. जबकि लिटन दास ने 82 गेंदों पर 66 रनों का योगदान दिया. मुश्फिकुर रहीम ने 46 गेंदों पर 38 रनों की पारी खेली. महमूदुल्लाह ने 36 गेंदों पर 46 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.
भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवीन्द्र जडेजा ने 2-2 विकेट झटके. इसके अलावा शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को 1-1 कामयाबी मिली.