छत्तीसगढ़

लारपवाही पूर्वक स्टंट करना पड़ा भारी, 37,600=00 रूपये का भरना पड़ा भारी भरकम जुर्माना…

यातायात रायपुर 05 जुलाई 2025 : नाबालिक युवकों द्वारा लापरवाही पूर्वक चार पहिया वाहनों में स्टंट करते हुए अवैधानिक रूप से लाल-नीली बत्ती एवं पदनाम पट्टिका का उपयोग कर वीडियो फुटेज बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट किया गया जिसमें कुल 06 चार पहिया वाहनों में नाबालिक युवकों द्वारा कार के रूफटाप एवं बोनेट मेें बैठकर सवारी करते दिखाई दे रहा है। उक्त वीडियो फुटेज को त्वरित संज्ञान में लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डाॅ लाल उमेद सिंह के निर्देशन के परिपालन में डाॅ. प्रशांत शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर , श्री सतीष ठाकुर एवं गुरजीत सिंह, उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा वीडियो फुटेज मे दिख रहे वाहनों के रजिस्ट्रेशन नम्बर ट्रेस कर वाहन मालिकों को मय वाहन चालक एवं दस्तावेज सहित कार्यालय उपस्थित होने नोटिज जारी किया गया। दूसरे दिन सभी वाहनों के मालिक, वाहन एवं चालक सहित उपस्थित आने पर मोटरयान अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही करते हुए कुल 37,600=00 रूपये का चालान किया गया साथ ही भविष्य में दोबारा गलती नही करने के संबंध में शपथ-पत्र भरवाया गया। इस दौरान परिजनों को भीे नाबालिकों को वाहन नही देने अन्यथा उनके विरूद्ध भी वैधानिक कार्यवाही किये जाने की चेतावनी दी गयी।

स्टंट में सामिल वाहनों की सूची:- 01. कार क्रमांक CG04-QF-5670 चालक पराग पिता श्री महेश अग्रवाल, दलदल सिवनी मोवा।

02. कार क्रमांक HR26-CP-8962 चालक कबीर खान पिता अब्दुल गनी, अमन नगर मोवा।

03. कार क्रमांक CG04-NL-5895 चालक मोहित पिता श्री वशन कुुकरेजा, दलदल सिवनी मोवा।

04. कार क्रमांक MP04-CQ-0270 चालक आरीज खान पिता ईकबाल हयात खान, छोटापारा रायपुर

05. कार क्रमांक CG04-QA-2145 चालक आर्यन पिता हेमंत अयतुलवार, दलदल सिवनी मोवा

06. कार क्रमांक WB02-AE-7720 चालक केतन ऋषि पिता उमेश प्रसाद, देवेन्द्र नगर रायपुर।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐈𝐕𝐄 𝐍𝐞𝐰𝐬
error: Content is protected !!