गरियाबंद: नया सवेरा अभियान अंतर्गत वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश में समस्त थाना प्रभारी अपनेये-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत गांजा, शराब, जुआ ,सट्टा पर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए थे। जिसके परिपालन मे आज दिनांक 01.01.2025 को थाना प्रभारी फिंगेश्वर निरीक्षक पवन वर्मा को मुखबिर से सूचना मिल की ग्राम कुण्डेल के श्मशान घाट मे एक व्यक्ति अवैध रूप से देसी महुआ कच्ची शराब लोगो को बेच कर अवैध धन लाभ अर्जित कर रहा है । जिसकी सूचना तस्दीक पर थाना फिंगेश्वर से पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल हमराह टीम मौके पर पहुंची और रेड की कार्यवाही करते हुए आरोपी को मौके पर पकड कर नाम पता पुछने पर अपना नाम शलेश्वर सतनामी 24 वर्ष निवासी तरीघाट होना बताया। आरोपी के कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद की गई मूल्य लगभग 4000 रुपये । आरोपी का उक्त कृत्य अपराध का पाए जानें से आरोपी के विरूद्ध 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त सबुत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
इस कार्यावाही में थाना प्रभारी निरीक्षक पवन वर्मा के साथ अन्य अधिकारी/कर्मचारी की विशेष भूमिका रही।
नाम आरोपी -. शलेश्वर सतनामी पिता लालाजी सतनामी उम्र 24 वर्ष साकिन तारीघाट थाना राजिम जिला गरियाबंद ;छण्गद्ध
जप्त सामग्री . 20 लीटर कच्चा महुआ शराब किमती लगभग 4000 रूपये।