छत्तीसगढ़ में रबी सीजन में धान बोआई पर सियासत गरमाई हुई है. कांग्रेस ने कहा था कि धमतरी, राजनांदगांव और रायपुर जिले के कलेक्टरों द्वारा आदेश जारी कर धान बोने वाले किसानों को हतोत्साहित किया जा रहा है. धान की जगह दलहन-तिलहन बोने के आदेश जारी किए गए हैं. वहीं सीएम विष्णुदेव साय ने कहा है कि
विपक्ष द्वारा, किसानों को गर्मी में धान की फसल लगाने पर कार्रवाई की बात पूरी तरह निराधार और फर्जी है। हमारी सरकार ने ऐसा कोई आदेश नहीं दिया है।
किसान निश्चिंत होकर गर्मी में धान की फसल लगाएं, इसमें कोई रोक नहीं है। हमारी सरकार किसानों के हित के लिए सदैव समर्पित है।
इस खबर को यूट्यूब पर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://youtu.be/O7PHX3Gh6w4?si=tV4radyI0eP_oyLn