अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने बहुमत हासिल कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप ने 277 इलेक्टोरल सीटें जीत ली हैं. जबकि कमला हैरिस 226 पर जीती हैं. राष्ट्रपति बनने के लिए बहुमत यानी 270 इलेक्टोरल सीटें जीतना जरूरी है. अमेरिका में मतदाता सीधे राष्ट्रपति को नहीं चुनते. राष्ट्रपति का चयन 538 सदस्यीय इलेक्टोरल कॉलेज द्वारा होता है. किसी भी उम्मीदवार को जीतने के लिए बहुमत यानी 270 या उससे अधिक इलेक्टोरल वोट्स हासिल करने होते हैं. इसलिए, कोई उम्मीदवार लोकप्रिय वोट में बढ़त हासिल कर सकता है, लेकिन अगर वह इसे इलेक्टोरल कॉलेज के बहुमत में नहीं बदल पाता, तो हार भी सकता है. उदाहरण के तौर पर 2016 में, डेमोक्रेट उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने ट्रंप से लगभग 30 लाख ज्यादा वोट प्राप्त किए थे, लेकिन चुनाव हार गई थीं. क्योंकि ट्रंप ने 306 इलेक्टोरल वोट्स लेकर बहुमत हासिल कर लिया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में जीत के लिए बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्रंप की जीत का ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि आइए, मिलकर अपने लोगों की भलाई के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता व समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें