छत्तीसगढ़

हत्या के प्रयास के फरार आरोपी को धरमजयगढ़ पुलिस ने दबोचा, आरोपी गया जेल

  • रायगढ़ : धरमजयगढ़ पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे आरोपी नरेन्द्र विश्वास (35) को आज बायसी कॉलोनी में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी करीब एक माह से पुलिस की पकड़ से बचने के लिए इधर-उधर छिपता फिर रहा था, आखिरकार टीआई कमला पुसाम ने मुखबिर की सूचना पर उसे धर दबोचा । पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार और मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है।

घटना बीते 5 फरवरी 2025 की है, संजय विश्वास ने धरमजयगढ़ थाने में नरेन्द्र विश्वास के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्टकर्ता के अनुसार, आरोपी चोरी-छिपे अपने खेत में लगे बोर का उपयोग कर अपने खेत की सिचाई करता है और इसके खेत मेढ को तोड़कर फसल को नुकसान पहुंचा रहा था। जिसे लेकर दोनों के बीच कई महीनों से विवाद चल रहा था। जब संजय ने उसे समझाने की कोशिश की, तो नरेन्द्र झगड़ा करने लगा और जान से मारने की धमकी देने लगा।

5 फरवरी की सुबह जब संजय, लाखपतरा स्थित वरुण भट्टाचार्य की दुकान पर था, तब नरेन्द्र विश्वास मोटरसाइकिल से वहां पहुंचा और धारदार हथियार से गर्दन और चेहरे पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया, तो आरोपी भाग निकला। इस घटना की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 43/2025 धारा 109(1) BNS के तहत पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

थाना प्रभारी निरीक्षक कमला पुसाम के नेतृत्व में पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन गिरफ्तारी के डर से आरोपी फरार हो गया था। आखिरकार, पुलिस के बढ़ते दबाव के चलते नरेन्द्र विश्वास गांव लौटा, जहां मुखबिर की सूचना पर आज धरमजयगढ़ पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल लोहे का दाव (खुखरीनुमा हथियार) और मोटरसाइकिल जब्त कर ली है।

फरार आरोपी को पकड़ने में निरीक्षक कमला पुसाम के हमराह सहायक उपनिरीक्षक डेविड टोप्पो, विजयनंद राठिया, अलेविसयुस एक्का, अनुप जॉनसन केरकेट्टा और बीरबल टोप्पो की अहम भूमिका रही। आरोपी को रिमांड पर भेज दिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐈𝐕𝐄 𝐍𝐞𝐰𝐬
error: Content is protected !!