सिट्रॉएन की ओर से भारतीय बाजार में नई एसयूवी को पेश कर दिया गया है। कंपनी की ओर से इसमें क्या खूबियां दी गई हैं और इस एसयूवी से किन्हें चुनौती मिलेगी। आइए जानते हैं।
सिट्रॉएन की ओर से मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाते हुए नई एसयूवी को पेश कर दिया गया है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि कंपनी की ओर से इस एसयूवी में क्या फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही यह भी बता रहे हैं कि यह एसयूवी किन एसयूवी को कड़ी चुनौती देगी।
पेश हुई नई एसयूवी
फ्रेंच कार कंपनी सिट्रॉएन की ओर से सी3 एयरक्रॉस को पेश कर दिया गया है। भारतीय बाजार में सिट्रॉएन की ओर से इसे मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में ऑफर किया जाएगा। सी3 के मुकाबले इसमें कई खास फीचर्स को दिया गया है।
कैसा है डिजाइन
इसके फ्रंट को सी3 एसयूवी के मुकाबले बिल्कुल नए तरीके से डिजाइन किया गया है। वहीं कार की साइड प्रोफाइल में दरवाजों पर ब्लैक क्लैडिंग को दिया गया है। इसकी ग्राउंड क्लियरेंस को भी 200 एमएम रखा गया है। एसयूवी में 17 इंच के पेंटागोनल डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। कार की लंबाई 4.3 मीटर है और इसकी व्हीलबेस 2671 एमएम है। इसमें तीसरी सीट डाउन करने के बाद 511 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।
कैसे हैं फीचर्स
कंपनी की ओर से सी3 एयरक्रॉस को ड्यूल टोन एक्सटीरियर पेंट स्कीम के साथ लाया गया है। एसयूवी को पांच और दो सीटों के साथ कुल सात सीटों के विकल्प के साथ भी ऑफर किया गया है। इसमें फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जिसके साथ सर्कुलर टैकोमीटरटैकोमीटर दिया गया है। इसमें स्पीड, किलोमीटर, फ्यूल, इंजन टेंपरेचर की जानकारी को देखा जा सकता है। एसयूवी में 10.2 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है जो वायरलैस एपल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो को सपोर्ट करता है। इसके साथ ही माई सिट्रॉएन एप के जरिए कई फीचर्स का उपयोग किया जा सकता है। एसयूवी में रूफ माउंटिड एसी वेंट्स मिलते हैं, जिनका उपयोग दूसरी और तीसरी रो में बैठने वाले यात्री कर पाएंगे। साथ ही यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिए हैं।
कितना दमदार इंजन
एसयूवी में 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है जिससे 110 पीएस की पावर और 190 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। एसयूवी में छह गियर का मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। लेकिन आने वाले समय में इसमें 1.2 लीटर का नेचुरल एस्पिरेटिड इंजन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी दिया जा सकता है।
कितनी है सुरक्षित
एसयूवी में सेफ्टी फीचर के तौर पर एबीएस, ईबीडी, रियर व्यू कैमरा, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, डे-नाइट आईआरवीएम, ईएसपी जैसे फीचर्स मिलते हैं।
कितनी होगी कीमत
कंपनी की ओर से अभी सिर्फ इसे पेश किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि इसे फेस्टिव सीजन से पहले लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च के समय इसकी संभावित कीमत आठ से 11 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
किनसे होगा मुकाबला
सिट्रॉएन की ओर से इसे मिड साइज एसयूवी के तौर पर लाया गया है। लेकिन यह अपनी खूबियों के कारण बजट एमपीवी सेगमेंट को भी चुनौती देगी। सीधे तौर पर इसका मुकाबला ह्यूंदै क्रेटा, किआ सेल्टॉस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर, टाटा हैरियर जैसी एसयूवी के साथ होगा। लेकिन इसके साथ ही यह मारुति अर्टिगा, किआ कैरेंस और रेनो ट्राइबर को भी चुनौती देगी।