छत्तीसगढ़

54 करोड़ की ठगी करने वाले चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर इंदौर से गिरफ्तार…..

जशपुर : SSP जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा चिटफंड प्रकरणों की समीक्षा कर प्रकरण के फरार संचालकों की गिरफ्तारी तथा संपत्ति के चिन्हांकन के निर्देश दिये गये थे, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री अनिल सोनी के मार्गदर्षन में चिटफंड कंपनी के फरार संचालकों की पता-तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु विशेश टीम को इंदौर (मध्य प्रदेश) भेजा गया था, जिसमें विनायक होम्स एंड रियल स्टेट प्राईवेट लिमिटेड के फरार संचालक जितेन्द्र बीसे निवासी इन्दौर (म.प्र.) को काफी पतासाजी उपरांत घेराबंदी कर अभिरक्षा में लेकर जशपुर लाया गया, उक्त फरार आरोपी अपनी पहचान छिपाकर एवं दाढ़ी को बढ़ाकर रहता था।

आवेदिका निर्मला बाई निवासी गढ़ाटोली जशपुर द्वारा प्रेषित षिकायत के संबंध में जाॅंच हेतु थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर को सौंपा गया था। जाॅंच में पाया गया कि दिनांक 18.12.2021 को प्रार्थिया से आरोपीगण विनायक होम्स प्राईवेट लिमिटेड चिटफंड कंपनी के संचालक 1-जितेन्द्र विषे निवासी अम्बेडकर नगर इन्दौर (म.प्र.) 2- फूलचंद बीशे निवासी अम्बेडकर नगर इन्दौर (म.प्र.) 3-योगेन्द्र बीशे निवासी अम्बेडकर नगर इन्दौर (म.प्र.) 4-कालू सिंह वर्मा निवासी सारंगपुर पचैर एवं 5- युवराज मालाकार निवासी देवास नाका इन्दौर (म.प्र.) द्वारा मिलकर एजेंटो के माध्यम से विनायक होम्स एंड रियल स्टेट प्राईवेट लिमिटेड कंपनी में रकम निवेष करने पर जमा रकम तीन गुना हो जायेगा तथा प्रत्येक वर्ष अलग से कमीशन रू. 25 हजार रू. मिलेगा बोलकर बहला-फुसलाकर आवेदिका से रू. 1,20,000 /- लेकर उसे चेकनुमा कागज दिये तथा आवेदिका के पड़ोस में रहने वाली एक अन्य महिला से भी रू. 20,000 लिये हैं, एवं क्षेत्र के अन्य निवेशकों से भी लाखों रू. की ठगी की गई है। शिकायत सही पाये जाने पर जाॅंच पश्चात् आरोपियों के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली जशपुर में अप.क्र. 52/18 धारा 420, 120 (बी) भा.द.वि. एवं छ.ग. निक्षेपकों का हित संरक्षण अधिनियम् की धारा 10 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी जितेन्द्र बीसे अपने 04 अन्य साथियों के साथ मिलकर जशपुर थाना क्षेत्र के कुल 785 निवेशकों से रू. 1,59,85,534 /-(एक करोड़ उनसठ लाख, पचासी हजार पाॅंच सौ चौतीस) रू. ठगी करना पाया गया।

इसी प्रकार आवेदक प्रेमचंद सिंह उम्र 50 साल निवासी बिहाबाल थाना कांसाबेल ने दिनांक 15.04.2017 को थाना फरसाबहार में रिपोर्ट दर्ज कराया कि जितेन्द्र बीसे ने अपने एजेंटों के माध्यम से विनायक होम्स एंड रियल स्टेट प्राईवेट लिमिटेड कंपनी में रकम निवेश करने पर जमा रकम तीन गुना हो जायेगा तथा प्रत्येक वर्ष अलग से कमीशन रू. 25 हजार रू. मिलेगा बोलकर बहला-फुसलाकर क्षेत्र के अन्य 06 कुल 07 निवेशकों से रू. 66,000 (छियासठ हजार रू.) निवेश कराया गया था। जिस पर आरोपी जितेन्द्र बीसे के विरूद्ध थाना फरसाबहार में अप.क्र. 29/17 धारा 420, 34 भा.द.वि. एवं छ.ग. निक्षेपकों का हित संरक्षण अधिनियम् की धारा 10 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर की सूचना एवं सायबर सेल के सहयोग से आरोपी जितेन्द्र बीसे के इन्दौर में दाढ़ी बढ़ाकर एवं भेष बदलकर रहने की सूचना मिलने पर जिला जशपुर से टीम बनाकर इन्दौर भेजा गया, टीम द्वारा कई दिनों तक पतासाजी कर दबिष देकर उसे अभिरक्षा में लेकर जशपुर लाया गया। पूछताछ में आरोपी ने उक्त अपराध को अपने साथियों के साथ मिलकर घटित करना स्वीकार किया। आरोपी जितेन्द्र बीसे उम्र 45 साल निवासी 194 अम्बेडकर नगर इन्दौर (मध्य प्रदेश) को दिनांक 05.03.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। उक्त आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक आशीष तिवारी, स.उ.नि. एस.एन. पाॅल, आर. बसंत खुंटिया इत्यादि की भूमिका रही है।

प्रकरण के मुख्य आरोपी (1) फूलचंद बिशे उम्र 72 वर्ष निवासी 194 अम्बेडकर नगर इन्दौर (मध्य प्रदेष) हाॅल मुकाम-हामुखेड़ी गलचा बस्ती उज्जैन थाना नागझीरी जिला उज्जैन (म.प्र.) को दिनांक 27.07.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

प्रकरण का (2) आरोपी युवराज मालाकार उम्र 51 वर्ष निवासी 291 श्रीराम कृष्णबाग कालोनी इन्दौर थाना खजराना जिला इन्दौर (म.प्र.) को पूर्व में जिला जेल बलौदाबाजार से प्रोडक्शन वारंट में प्राप्त कर जशपुर लाकर दिनांक 10.12.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।

उक्त आरोपी अन्य निम्नलिखित कंपनियों का भी डायरेक्टर हैः-

1- VINAYAK GLOBAL INFOMEDIA PRIVATE LIMITED

2- VAYAA BUILDER AND DEVELOPERS PRIVATE LIMITED

3- VISHESH INFRABUILD LIMITED

4- S&L&LIVING MARKETING PRIVATE LIMITED

5- SHREE OM FINANCE INDIA LIMITED

6- VINAYAK HOMES AND REAL ESTATE LIMITED

7- UTTAM NET MARKETING PRIVATE LIMITED

उक्त आरोपी के संबंध में निम्नलिखित जिलों में प्रकरण पेंडिंग हैं-

1. चांपा

2. रायपुर

3. कटघोरा

4. थाना जशपुर, थाना फरसाबहार जिला जशपुर

5. सरगुजा

6. जांजगीर

7. बलौदा बाजार

8. बलरामपुर।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है किः- ” चिटफंड कंपनी के 03 डायरेक्टर को गिरफ्तार किया जा चुका है, 02 फरार आरोपियों की संपत्ति का चिन्हांकन कर विस्तृत विवरण एकत्रित किया जा रहा है, तत्पश्चात संपत्ति कुर्की की प्रक्रिया प्रारंभ की जावेगी।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐈𝐕𝐄 𝐍𝐞𝐰𝐬
error: Content is protected !!