छत्तीसगढ़मौसम समाचार

छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट : इन जिलों में आज होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, जानिए कैसा रहेगा आपके शहर का हाल..

छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट : छत्तीसगढ़ में मानसून की दस्तक को करीब एक महीने से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन अभी तक धरती की प्यास नहीं बुझी है। प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में अब तक ढंग से बारिश ही नहीं हुई है, जिससे किसान ही नहीं आम जनता भी हलाकान है। हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि सावन की शुरुआत से ही प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर शुरू जाएगा। वहीं मौसम विभाग ने भी आगामी 24 घंटे के भीतर भारी बारिश की चेतावनी जारी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसके चलते दक्षिण भारत के राज्यों में मूसलाधार बारिश का दौर लगातार जारी है। ओडिशा में शनिवार को भारी बारिश हुई इसकी वजह से मलकानगिरी जिले में कई परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया।

मौसम विभाग का कहना है कि उत्तरी बंगाल की खाड़ी पर एक कम दबाव का क्षेत्र उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ गया है। मौसम का पूर्वानुमान जारी करने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, कच्छ पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। इसके प्रभाव से अरब सागर से नम हवाएं मैदानों की ओर आ रही हैं। साथ ही गुजरात तट से केरल तट तक एक ट्रफ नजर आ रही है।

वेदर सिस्टम के प्रभाव से छत्तीसगढ़ में जोरदार बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों में अगले 24 घंटे के दौरान भारी से ज्यादा भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि छत्तीसगढ़ में 24 जुलाई तक मौसम खराब रहेगा। छत्तीसगढ़ में 21 जुलाई को भी भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 22 से 24 जुलाई के दौरान भी छत्तीसगढ़ में बारिश होती रहेगी। इसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर जिलों में मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। राजनांदगांव, कांकेर, नारायणपुर, बालोद, बस्तर और दंतेवाड़ा जिलों में भी भारी से ज्यादा भारी बारिश होगी। इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। सूबे के बाकी हिस्सों में हल्की या माध्यम बारिश देखी जा सकती है। बलरामपुर को छोड़कर बाकी जिलों में हल्की या मध्यम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

बिलासपुर मौसम अपडेट : संभाग में गरज-चमक के साथ इस सप्ताह तेज वर्षा से होगा सामना

वर्षा की दृष्टि से यह सप्ताह ठीक रहने वाला है। सप्ताह के प्रारंभ से ही आसमान में बादलों का जमघट नजर आएगा। गरज-चमक के साथ तेज वर्षा से सामना होगा। सप्ताहभर यह सिलसिला चलता रहेगा। सूर्य के दर्शन में मुश्किल होगा। दिनभर में अचानक दिख गए तो बड़ी बात होगी।

बिलासपुर वासियों को गर्मी और उमस से राहत मिल सकती है। फिलहाल तापमान सामान्य से पांच डिग्री से भी ज्यादा है। 21 जुलाई से ही इसका असर दिखाई देने लगेगा। मौसम विभाग के मुताबिक एक अवदाब उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी-ओडिशा तट और उससे लगे उत्तर आंध्र प्रदेश के तट के ऊपर स्थित है।

यह उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए ओडिशा तट पर पुरी के पास रविवार सुबह पहुंचने की संभावना है, इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए उड़ीसा और छत्तीसगढ़ की तरफ जाते हुए कमजोर होने की संभावना है। मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर जैसलमेर, कोटा, गुना, सागर, रायपुर, पूरी और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर अवदाब के केंद्र तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।

तिथि मौसम

  • 21 जुलाई वर्षा संभावित, गजरेंगे बादल
  • 22 जुलाई वर्षा की गतिविधियों में तेजी
  • 23 जुलाई आसमान में बादल संग वर्षा
  • 24 जुलाई वर्षा की गतिविधियों में तेजी
  • 26 जुलाई हल्की से मध्यम वर्षा होगी
  • 27 जुलाई हल्की से मध्यम वर्षा होगी
  • 28 जुलाई हल्की से मध्यम वर्षा होगी

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐈𝐕𝐄 𝐍𝐞𝐰𝐬
error: Content is protected !!