छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट : पिछले चौबीस घंटे में छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में भारी वर्षा दर्ज की गई है. इनमें जांजगीर-चांपा जिले के अड़भार में 19 सेमी तक बारिश हुई.
निम्नदाब के असर से छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती जिलों में भारी बारिश हुई, मगर राजधानी में इसका मामूली असर रहा. दोपहर में यहां बादल तो छाए रहे, पर बारिश की स्थिति रात में बनी. आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ में बारिश की गतिविधि में दो-तीन दिनों तक कमी आने की संभावना बन रही है.
मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ संजय बैरागी के अनुसार, निम्नदाब का क्षेत्र आगे बढ़ते हुए पश्चिमी मध्यप्रदेश पहुंचकर अवदाब में बदलने की संभावना है. इसका कोई बड़ा असर प्रदेश के मौसम पर बारिश के रूप में होने की संभावना नहीं है.
आने वाले दिनों में यहां मानसून की गतिविधि में कमी आने के आसार बन रहे हैं. पिछले चौबीस घंटे में छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में भारी वर्षा दर्ज की गई है. इनमें जांजगीर-चांपा जिले के अड़भार में 19 सेमी. तक बारिश हुई. इसके अलावा सरगुजा और बिलासपुर संभाग के कई इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई है.
राजधानी रायपुर में बारिश का असर नहीं रहा. यहां सुबह मौसम खुला था, मगर दोपहर बाद बादल छाए रहे, जो देर रात को हल्के रूप में बरसे. अगले चौबीस घंटे में राज्य अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज – चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.
प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की वजह से मुख्य शहरों के तापमान में भी उतार चढ़ाव दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने माना एयरपोर्ट का अधिकतम तापमान 29.3 डिग्री, बिलासपुर का 29.2 डिग्री, पेंड्रारोड का 27.7 डिग्री, दुर्ग का 30.6 डिग्री, अंबिकापुर का 27.8 डिग्री, राजनांदगांव का 31 डिग्री, और जगदलपुर का अधिकतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है.
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश के गौरेला पेंड्रा मरवाही, बिलासपुर, मुंगेली, बीजापुर जिलों में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात व भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.
इन जिलों में यलो अलर्ट
प्रदेश के मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, रायगढ़, कोरबा, कबीरधाम, खैरागढ़ छुईखदान गंडई, राजनांदगांव, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, सुकमा, कांकेर जिलों में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात व मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है.