छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट : मौसम विशेषज्ञ संजय बैरागी के अनुसार सोमवार को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने के आसार हैं. इसी बीच रविवार को दक्षिण से लेकर मध्य छत्तीसगढ़ में अच्छी वर्षा देखने को मिली है. सर्वाधिक वर्षा बीजापुर में 21 सेमी तक जबकि अन्य हिस्सों में इससे कम वर्षा हुई. राजधानी रायपुर में भी सुबह हल्की वर्षा के बाद शाम के समय अच्छी वर्षा हुई.
छत्तीसगढ़ के मध्य और दक्षिणी में मानसून की अच्छी स्थिति है, लेकिन उत्तरी छत्तीसगढ़ के लोगों को अब भी अच्छी बारिश का इंतजार है. वहीं मौसम विज्ञानियों के अनुसार वर्तमान में बने निम्न दाब के क्षेत्र की वजह से प्रदेश के मध्य हिस्सों रायपुर, महासमुंद, धमतरी, दुर्ग, राजनांदगांव, बलौदाबाजार एवं इसके सीमा वाले जिले में एक दो जगहों पर अति भारी बारिश के आसार हैं, जबकि भौगोलिक परिस्थितियों की वजह से दक्षिणी छत्तीसगढ़ में भी वर्षा के संकेत हैं. वहीं, उत्तर में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है, लेकिन अब भी अच्छी बारिश के लिए उत्तर को दो से तीन दिनों तक और इंतजार करना पड़ेगा.
खेतों में अब तक धान की रोपाई हो जानी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. किसान अभी तक अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे हैं ताकि वह अपने खेतों में धान की रोपाई कर सकें. बरसात न होने की वजह से धान की खेती पिछड़ रही है
मौसम विशेषज्ञ संजय बैरागी के अनुसार सोमवार को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. इसी बीच रविवार को दक्षिण से लेकर मध्य छत्तीसगढ़ में अच्छी बारिश देखने को मिली है. सर्वाधिक वर्षा बीजापुर में 21 सेमी तक जबकि अन्य हिस्सों में इससे कम बारिश हुई. राजधानी रायपुर में भी सुबह हल्की बारिश के बाद शाम के समय अच्छी वर्षा हुई. वहीं प्रदेश में सर्वाधिक तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस मुंगेली में जबकि न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस नारायणपुर में दर्ज किया गया है.
मध्य छत्तीसगढ़ में अच्छी बारिश की संभावना
मौसम विशेषज्ञ संजय बैरागी के अनुसार एक चिह्नत निम्न दाब का क्षेत्र अंदरूनी ओडिशा और उससे लगे छत्तीसगढ़ के ऊपर स्थित है. इसके उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए छत्तीसगढ़ पहुंचने की संभावना है और इसके क्रमश: निम्न दाब के क्षेत्र के रूप में अगले 12 घंटे में परिवर्तित होने की संभावना है. मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर जैसलमेर, कोटा, गुना, मंडला, निम्न दाब के केंद्र, चांदवाली और उसके बाद पूर्व-दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक स्थित है. एक विशियर जोन 20 डिग्री उत्तर में 3.1 किलोमीटर से 58 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. एक पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडल में 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर, अक्ष 67 डिग्री पूर्व और 28 डिग्री उत्तर में मौजूद है. इसकी वजह से मध्य छत्तीसगढ़ में अच्छी वर्षा होने की संभावना है.
बिलासपुर मौसम अपडेट : बिलासपुर में आज वर्षा की होने की संभावना, अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस, सावन के साथ उमस में भी गिरावट आ सकती
मौसम विभाग के मुताबिक द्रोणिका के असर से प्रदेश में 22 जुलाई को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने, भारी वर्षा होने तथा अंधड़ चलने की संभावना है। भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः बिलासपुर और दुर्ग संभाग के पूर्वी मध्य प्रदेश तथा विदर्भ से लगे क्षेत्र संभावित है।
सावन मास आज से प्रारंभ हो रहा है। मौसम वाणी भी शुभ संंकेत दे रहा है। आज बिलासपुर में तेज वर्षा की संभावना बन रही है। वैसे रविवार शाम से बादल आसमान में मंडराने लगे हैं। फिलहाल अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस सेल्सियस दर्ज किया गया है,जिस वजह से वातावरण में उमस है। सावन के साथ इसमें भी गिरावट आ सकती है।
मौसम वेधशाला के मौसम विज्ञानी डा.एचपी चंद्रा के मुताबिक एक चिन्हित निम्न दाब का क्षेत्र अंदरूनी उड़ीसा और उससे लगे छत्तीसगढ़ के ऊपर स्थित है। इसके उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए छत्तीसगढ़ पहुंचने की संभावना है और इसके क्रमशः निम्न दाब के क्षेत्र के रूप में अगले 12 घंटे में परिवर्तित होने की संभावना है। मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर जैसलमेर, कोटा, गुना, मंडला, निम्न दाब के केंद्र, चांदबाली और उसके बाद पूर्व-दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। एक विंड शियर जोन 20 डिग्री उत्तर में 3.1 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडल में 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर, अक्ष 67 डिग्री पूर्व और 28 डिग्री उत्तर में मौजूद है। जिसके प्रभाव से प्रदेश में एक बार फिर बादल बरसने को तैयार हैं। प्रमुख रूप से बिलासपुर अंचल में अच्छी वर्षा की संभावना बन रही है। यदि ऐसा हुआ तो आमजन को गर्मी और उमस से काफी हद तक राहत मिल सकती है।
प्रमुख शहरों का तापमान/शहर अधिकतम न्यूनतम
- बिलासपुर 34.2 27.8
- पेंड्रारोड 32.6 24.8
- अंबिकापुर 33.0 25.4
- माना 33.9 25.8
- जगदलपुर 24.3 22.5
तीन दिन ऐसा रहेगा मौसम/दिन मौसम
- सोमवार तेज वर्षा के साथ आंधी
- मंगलवार हल्की से मध्यम वर्षा
- बुधवार वर्षा की संभावना 72 फीसदी
वर्षा के दौरान यह ध्यान दें
- 1. बाढ़ वाले इलाकों में चलने से बचें
- 2. नदी, तालाब के आसपास खेलें न ही तैरें
- 3. गीले हाथों से बिजली के उपकरणों को न छुएं
- 4. टूटे हुए बिजली के तारों से दूर रहें
- 5. तेज वर्षा होने पर खिड़कियां और दरवाजे खुले न छोड़ें
- 6. बीमारी के लक्षणों को नज़रअंदाज़ न करें
- 7. यात्रा करने से पूर्व रास्तों की जानकारी ले लेवें
- 8. रेनकोट या छाता हमेशा साथ रखें, पेड़ के नीचे खड़े न हो
- 9. मोबाइल का इस्तेमाल करने से बचें
- 10.वर्षा के दौरान बाइक या कार चलाने से बचें
पांच दिनों में वर्षा का मीटर/तिथि वर्षा (मिलीमीटर)
- 16 जुलाई 00
- 17 जुलाई 33
- 18 जुलाई 00
- 19 जुलाई 6.5
- 20 जुलाई 3.5