छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट : प्रदेश के मध्य हिस्से के साथ उत्तरी इलाके में भी रात का तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया जा रहा है. मौसम विशेषज्ञ एच पी चंद्रा के मुताबिक पिछले चौबीस घंटे में नमी के प्रभाव से बस्तर के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई है
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमीयुक्त ठंडी हवा से दिन का मौसम सर्दभरा हो गया है. रायपुर समेत मध्य तथा उत्तरी क्षेत्र में न्यूनतम तापमान सामान्य से ज्यादा है. वहीं बस्तर के कई इलाकों में पिछले चौबीस घंटे में बारिश हुई है. छाए बादलों की वजह से बुधवार को शहर के अधिकतम तापमान में दो डिग्री की गिरावट हुई है. इसके साथ नमी की वजह से ठंड महसूस हुई. अगले दो से तीन दिन तक इसी तरह की स्थिति रहने की संभावना है. इन्हीं बादलों की वजह से रात का तापमान सामान्य से काफी अधिक दर्ज किया जा रहा है.
प्रदेश के मध्य हिस्से के साथ उत्तरी इलाके में भी रात का तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया जा रहा है. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से दिसंबर के अंतिम दिनों में भी सरगुजा संभाग में शीतलहर की स्थिति नहीं बनी है. मौसम विशेषज्ञ एच पी चंद्रा के मुताबिक पिछले चौबीस घंटे में नमी के प्रभाव से बस्तर के लोहडीगुड़ा, बस्तर में 4 सेमी., भानपुरी, बकावंड, तोकपाल में 3 सेमी., जगदलपुर, बड़े बचेली, दरभा, बीजापुर सहित कई क्षेत्रों में एक से दो सेमी. तक बारिश हुई है. वहीं 27 और 28 दिसंबर को प्रदेश में गरज चमक के साथ वज्रपात, ओले और हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने बीते चौबीस घंटों में सूरजपुर जिले का अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री, बलरामपुर रामानुजगंज का 25.7 डिग्री, कोरिया का 26.1 डिग्री, सरगुजा का 29 डिग्री, गौरेला पेंड्रा मरवाही का 26.9 डिग्री, कोरबा का 26.7 डिग्री, मुंगेली का 27.3 डिग्री, बिलासपुर का 28 डिग्री, रायपुर का 26.8 डिग्री, दुर्ग का 29.2 डिग्री, राजनांदगांव का 27 डिग्री, बालोद का 26.4 डिग्री, कांकेर का 28.6 डिग्री, बस्तर का 19.6 डिग्री, दंतेवाड़ा का 21.4 डिग्री, बीजापुर का 21.5 डिग्री और सुकमा का 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. सर्वाधिक अधिकतम तापमान दुर्ग का 29.2 डिग्री दर्ज किया गया है. प्रदेश में अगले चार दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नही है. तत्पश्चात न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की संभावना है.
बिलासपुर मौसम अपडेट : आसमान में छाए रहे बादल:पश्चिमी विक्षोभ के असर से गायब हुई ठंड, 28 डिग्री तक पहुंचा अधिकतम तापमान
बुधवार को आसमान पर पूरे दिन छाई रही बदली।
न्यायधानी बिलासपुर में बुधवार को आसमान में बदली छाई रही। इसके चलते पिछले कुछ दिनों से ठंड कम महसूस हो रही है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से रात में न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है। वहीं, अधिकतम तापमान भी 28 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। इधर, मौसम विभाग ने गुरुवार के साथ ही शुक्रवार को भी हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।
शहर के साथ ही जिले में तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर चल रहा है। मंगलवार को जहां अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री रिकार्ड किया गया। वहीं, बुधवार को यह 28 डिग्री पर पहुंच गया। इस दौरान दिनभर मौसम शुष्क बना रहा। आसमान में पूरे दिन बादल छाए रहे। बावजूद इसके मंगलवार की तुलना में अधिकतम तापमान अधिक रहा। रात में भी तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। हालांकि, दिन और रात के तापमान में करीब 10 डिग्री सेल्सियस का अंतर है। फिर भी ठंड का असर कम हो गया है।
28 के बाद बढ़ सकती है ठंड
27 और 28 दिसंबर को शहर में हल्की वर्षा की संभावना बन रही है। जिसके बाद मौसम साफ होने के बाद एक बार फिर ठंड में तेजी आएगी। इस दौरान न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी। फिलहाल, शहर में न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस रहा।
जिसकी वजह से ठंड कम महसूस हो रही है। मौसम विशेषज्ञ अब्दुल सिराज खान का कहना है कि दिसंबर के अंतिम सप्ताह में जिस तरह से हर साल ठंड रहती है उसकी तुलना में इस साल बहुत कम है। पिछले कुछ दिनों से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते यह स्थिति बनी है।
हवा की दिशा में परिवर्तन
मौसम वैज्ञानिक डॉ. एचपी चंद्रा ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ हरियाणा और उसके उससे लगे क्षेत्र में 3.1 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। इसके प्रभाव से प्रदेश में हवा की दिशा में परिवर्तन हो गया है, जिसके कारण बंगाल की खाड़ी से प्रचुर मात्रा में नमी आ रही है।
प्रदेश में 27 दिसंबर को बस्तर संभाग और उससे लगे जिलों में एक दो स्थानों पर बहुत हल्की वर्षा होने और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ के कारण 27, 28 और 29 दिसंबर को हल्की वर्षा होने की संभावना बनी हुई है।