छत्तीसगढ: थाना रामानुजगंज में दर्ज हथियारबंद अज्ञात लूटेरों द्वारा एक ज्वेलरी शॉप में घुसकर, 2.85 करोड़ के आभूषण एवं नक़द 7 लाख रूपये लूट कर भाग जाने की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस द्वारा विवेचना के क्रम में घटना एवं आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए गए और पुलिस टीमों का गठन कर आरोपियों के संभावित स्थान, झारखंड, बिहार, दिल्ली और पंजाब की और भेजा गया। जिसके फलस्वरूप पुलिस द्वारा घटना में शामिल 5 मुख्य अरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया।