छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: अवैध रूप से अग्रेंजी शराब का परिवहन करते 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार.. 2 नग कार व 1 स्कूटी को जप्त…

कोण्डागांव : थाना कोण्डागांव सायबर टीम के द्वारा लगातार नजर बनाये हुए थे, इसी तारतम्य में दिनांक 07.11.2024 को अन्तराज्यीय शराब तस्करी की मुखबीर के माध्यम से सूचना मिला कि एक सफेद कलर का स्कूटी में एक व्यक्ति पायलेटिंग करते हुए काले कलर रेनाल्ट किंजर कार व काले कलर का ठ।स्म्छव् कार के आगे आगे चल रहा है जिसमें अवैध शराब रखकर रायपुर से जगदलपुर की ओर से आ रहा है, जिस पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री के0डी0 पटेल के मार्गदर्षन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोण्डागांव के पर्यवेक्षण एवं उप पुलिस अधीक्षक सायबर सेल श्री सतीष भार्गव के नेतृत्व में थाना कोण्डागांव एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम गठित कर तत्काल संदिग्ध वाहन की धरपकड हेतु नारायणपुर तिराहा मेन रोड में नाकाबंदी किया। संदिग्ध कार व स्कूटी को रोककर पूछताछ करने पर उनके द्वारा शराब तस्करी करना पाया गया।

वाहनों की तलाषी के दौरान बोलेनो कार में 26 पेटी कार्टून में शराब रखा हुआ तथा त्म्छ।न्स्ज् ज्ञप्ळम्त् कार में 26 पेटी अग्रेजी शराब बरामद हुआ हुआ तथा स्कूटी की डिक्की से 01 लाख रूपये नगद जप्त किया गया। उक्त शराब के संबंध में आरोपीगण से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि शराब को बिक्री हेतु रायपुर से जगदलपुर ले जा रहे थे। जिसे कोण्डागांव पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से जुमला 1527500 की सम्पत्ति व 06 नग विभिन्न कम्पनियां के मोबाईल फोन विधिवत जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना कोण्डागांव में 34(2) आब0एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।

आरोपी गण का नाम पता :- 1. संजय सिंह पिता रणधीर सिंह उम्र 37 वर्ष साकिन आरईएस डीएनके कॉलोनी कोण्डागांव थाना व जिला कोण्डागांव छ0ग0

2. ण्दिनेश लहरे पिता स्व0 घासीराम लहरे उम्र 37 वर्ष निवासी जगदलपुर दंतेश्वरी वार्ड क्रमांक 20 थाना बोधघाट जिला बस्तर छ0ग0

3. ण्राजु कुमार रोटे पिता एलअप्पा उम्र 43 वर्ष जाति माहरा साकिन छोटे तोकापाल थाना परपा जिला बस्तर छ0ग0

4. ण्वेदांत चौरसिया पिता स्व0 बिरेन्द्र चौरसिया उम्र 23 वर्ष निवासी भिलाई हाउसिंग बोर्ड कोहका थाना सुपेला जिला दुर्ग छ0ग0

5. बलजीत सिंह पिता स्व0 गोपाल सिंह जाति सिख उम्र 48 वर्ष निवासी खमरिया चौहान ग्रीन वेली भिलाई फ्लैट 02 ब्लाक बी 13 थाना सुपेला जिला दुर्ग छ0ग0

6. ण्विष्णु दास पिता धनीदास मानिकपुरी उम्र 40 वर्ष निवासी बगदही थाना कुरूद जिला धमतरी छ0ग0             जप्त सम्पती का विवरण –

1. अंग्रेजी शराब गोवा व्हीस्की कुल 52 कार्टुन में 2600 बोतल जिसकी अनुमानित कीमत 299000 रूपये।

2. 02 नग कार एवं 01 नग स्कूटी कीमती 1060000 रूपये।

3. 168500 रूपये नगद।

4. 06 नग मोबाईल फोन बरामद।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐈𝐕𝐄 𝐍𝐞𝐰𝐬
error: Content is protected !!