रायपुर : दिनांक 26.05.2025 को प्रार्थी कुंदन दीक्षित पिता जगत नारायण दीक्षित निवासी ब्रम्हदेही पारा खमतराई द्वारा थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 08.05.2025 को प्रार्थी अपनी एक्टिवा क्रमांक सीजी 04 एनक्यू 7906 को गोंदवारा रोड़ लव पाइंट के पास खड़ी किया था। जिसे कोई अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर ले जाने कि रिपोर्ट पर अपराध कमांक 519/2025 धारा-303 (2) बीएनएस दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना दौरान मूखबीर से सूचना मिला कि रैन बसेरा संतोषी नगर खमतराई के पास एक व्यक्ति अपने पास रखे मोटर सायकल को बेचने के फिराक में ग्राहक तलाश कर रहा है कि सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ करने पर एक्टिवा क्रमांक सीजी 04 एनक्यू 7906 को गोंदवारा रोड़ लव पाइंट से व अन्य 02 मोटर सायकल को अलग-अलग स्थानों से चोरी करना बताये,जिसे अपचारी के कब्जे से जप्त कर विधि के साथ संघर्षरत बालक को बाल न्यायालय में पेश किया गया।
जप्त की वाहन :- 1. होंडा एक्टिवा सफेद रंग क्रमांक CG 04 NQ 7906
2. हीरो होंडा पैशन प्रो काले रंग क्रमांक CG 04 CL 7099
3. होंडा एक्टिवा ग्रे कलर क्रमांक CG 04 LD 0545
गिरफ्तार आरोपी :- विधि के साथ संघर्ष रथ एक बालक