हरियाणा विधानसभा चुनाव के रिजल्ट किसके पक्ष में जाएंगे, इसपर तस्वीर साफ हो रही है। ताजा रुझानों की बात करें तो भाजपा को 49 और कांग्रेस को 35 सीटें मिलती दिख रही हैं। 90 सीटों के आए रुझानों पर नजर डालें तो बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाती दिखाई दे रही है तो वहीं कांग्रेस अब पिछड़ गई है। एक समय 50 के आंकड़ा पार कर चुकी कांग्रेस जीत की दहलीज पर खड़ी दिखाई दे रही थी,लेकिन कुछ देर बाद ही गेंद भाजपा के पाले में चली गई। भारतीय जनता पार्टी तीसरी बार सरकार बनाने की ओर अग्रसर है।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-एनसी गठबंधन जीत की ओर बढ़ता दिख रहा है. इस गठबंधन ने बहुमत का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है. कांग्रेस-एनसी अभी 51 सीटों पर लीड कर रही है. जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों पर काउंटिंग जारी है. चुनाव आयोग की वेबसाइट ने भी कांग्रेस-एनसी गठबंधन को बहुमत दे दिया है. जम्मू-कश्मीर के रुझानों में कांग्रेस-एनसी गठबंधन 51 सीटों पर आगे है, जबकि भाजपा 26 सीटों पर लीड कर रही है. बहुमत के लिए 45 सीटों की जरूरत थी, जिसे कांग्रेस-एनसी ने पार कर लिया है.