छत्तीसगढ़

बिलासपुर : हत्या कर षड़यंत्र पूर्वक साक्ष्य को मिटाने की नियत से शव को जला देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार..

बिलासपुर : दिनांक 28.02.25 को प्रार्थीया श्रीमती बालकुंवर भैना निवासी जोबापारा सेमरी ने चौकी बेलगहना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 22.01.2025 की रात्रि से इसका पुत्र मिलाप सिंह भैना घर वापस नहीं आया है, प्रकरण में तत्काल गुम इंसान पंजीबद्ध किया गया। प्रार्थीया के बताएं अनुसार आखरी बार मृतक को गांव का सतबीर यादव रात्रि बुलाकर ले गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना के सम्बन्ध में तत्काल जिला पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह महोदय (भा.पु.से.) अवगत कराया गया, जिनके द्वारा तत्काल त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा, थाना प्रभारी कोटा IPS श्री सुमित कुमार पुलिस टीम के साथ तत्काल घटना स्थल पहुंचे। प्रकरण के संदेहियो सतबीर यादव एवं देवनाथ यादव निवासी जोबापारा सेमरी को हिरासत में लेकर पूछताछ किये जाने पर घटना के सम्बन्ध करने जानने से इंकार कर इधर उधर की बाते कर घुमा रहे थे, प्रकरण से जुड़े अन्य ग्रामीणों एवं परिस्थिति जन्य साक्ष्यों तथा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया, एफएसएल की टीम एवं डॉग स्क्वायड द्वारा भी घटनास्थल ग्राम सेमरी का अवलोकन किया गया, जिसमें उक्त संदेहियों के विरुद्ध कुछ साक्ष्य प्राप्त हुए, जिनसे कड़ाई व बारीकी से पूछताछ करने पर बताया की मृतक मिलाप सिंह भैना आरोपी सतबीर यादव की सायकिल को 2 घंटे के लिए मांगकर ले जाने के बाद सायकिल को वापस नहीं करने पर दिनांक 22.02.2025 के रात्रि 10: 00 बजे मृतक को उसके घर से बुलाकर अपने घर ले गया और अपने भाई देवनाथ यादव के साथ उससे सायकल के बारे में पूछे तो मिलाप सिंह ने सायकल को केंदा निवासी केवल केवट उर्फ पप्पू को 1500 रुपए में बेचकर पैसा खर्च कर दिया, ऐसा बताने पर दोनों आरोपी गुस्से में आकर म्रतक के पैर बांधकर लकड़ी के डंडा से मारकर हत्या कर देना और गाँव सेमरी के अजगरमाडा जंगल के डेम के पास पोखर गड्डे में लकड़ी गोबर कंडा से आग लगाकर जला देना बताया गया। आरोपियों की निशान देही पर घटनास्थल का पुनः निरीक्षण किया गया, डॉग विमला द्वारा शव जले स्थान से मिले सबूत को सूँघकर आरोपियों को चिन्हाकित किया और आरोपियों के घर तक पहुंच कर उनके द्वारा ही घटना कारित करने की पुष्टि की गई, घटना स्थल पर जले हुए राख़, हड्डी के अवशेष तथा घटना स्थल के पास एक जोड़ी पैरागान चप्पल, हरा चेकदार गमछा मिला जिसे प्रार्थिया एवं गवाहों से पहचान कराने पर उक्त चप्पल ,गमछा गुम इंसान मृतक मिलाप सिंह भैना का होने की भी पुष्टि की गई । पर्याप्त सबूत पाये जाने पर मर्ग इंटिमेशन एवं अपराध धारा सदर क़ायम कर विवेचना में लिया गया आरोपियों सतबीर यादव एवं देवनाथ यादव द्वारा घटना में प्रयुक्त लकड़ी का डंडा, सायकिल को पेश करने पर गवाहों के समक्ष जप्तकर कब्जे पुलिस लिया गया तथा शव का जलाने के स्थान पर शव के अवशेष हड्डी राख को वैज्ञानिक अधिकारी की उपस्थिति में गवाहों के समझ जप्त किया गया है.

प्रकरण में आरोपी 1-सतबीर यादव उर्फ़ छतबीर पिता धरम प्रसाद यादव उम्र 30 वर्ष निवासी जोबापारा सेमरी चौकी बेलगहना थाना कोटा जिला बिलासपुर 2- देवनाथ यादव पिता धरम प्रसाद यादव उम्र 25 वर्ष निवासी जोबापारा सेमरी चौकी बेलगहना थाना कोटा जिला बिलासपुर के द्वारा धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरप्तार कर आज दिनांक 03.03.25 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

नाम आरोपी – 1- सतबीर यादव उर्फ़ छतबीर पिता धरम प्रसाद यादव उम्र 30 वर्ष निवासी जोबापारा सेमरी चौकी बेलगहना थाना कोटा जिला बिलासपुर

2- देवनाथ यादव पिता धरम प्रसाद यादव उम्र 25 वर्ष निवासी जोबापारा सेमरी चौकी बेलगहना थाना कोटा जिला बिलासपुर

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐈𝐕𝐄 𝐍𝐞𝐰𝐬
error: Content is protected !!