बिलासपुर : मुखबिर तंत्र से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना तोरवा को सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति ओवर ब्रिज हेमूनगर के पास चोरी के मोबाइल खरीदी बिक्री हेतु खड़े है कि सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर उक्त दोनों व्यक्तियों को पकड़ा गया जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम क्रमशः 1तौफीक खान पिता नसीफ खान उम्र 28 साल पता चुचुहियापारा गणेशनगर 2नीमचंद विश्वास पिता सिराज विश्वास उम्र 24 साल पता बड़गंगा पश्चिम बंगाल बताए जिनके कब्जे से 4 प्लास्टिक की बोरी मिला जिसे खुलवाकर देखने पर विभिन्न कंपनियों के कुल 3177 मोबाइल और काफी मात्रा में मोबाइल के पार्टस कुल कीमती करीब 15 से 20 लाख रुपए मिला आरोपियों से उक्त मोबाइल और पार्टस के संबंध में वैध दस्तावेज की मान गई जो उसके द्वारा दस्तावेज पेश नहीं करने पर चोरी की संपति खरीदी बिक्री का संदेह होने पर आरोपियों के विरुद्ध 35(ई), बीएनएसएस / 317 (4) बीएनएस के तहत कार्यवाही की गई है आगे भी अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही जारी रहेगी।
नाम आरोपी 1 तौफीक खान पिता नसीफ खान उम्र 28 साल पता चुचुहियापारा गणेशनगर
2 नीमचंद विश्वास पिता सिराज विश्वास उम्र 24 साल पता बड़गंगा पश्चिम बंगाल