बिलासपुर : प्रार्थी बी. दिवाकर राव पिता स्व. बी.एन. राव उम्र 29 वर्ष निवासी उर्जा पार्क के पास मस्जिद चौक राजकिशोर नगर सरकण्डा थाना सरकण्डा उपस्थित होकर दिनांक 03.11.2024 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने परिवार के साथ दिनांक 02.11.2024 को रायपुर गया था, वापस घर आया तो देखा कि घर के आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर, सिक्के, चांदी की मूर्ति एवं पुराना एप्पल कंपनी का मोबाईल किमती 95000/- रू. को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गये हैं। प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया, प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि मदन यादव नामक व्यक्ति चोरी का मोबाईल बिक्री करने के लिए ग्राहक का तलाश कर रहा है। उक्त सूचना के संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भापुसे) को अवगत कराया गया जिनके द्वारा तस्दीक कर तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किये। उक्त निर्देश के परिपालन में थाना प्रभारी सरकंडा निरी. तोपसिंह नवरंग के निर्देशन में टीम तैयार कर बंधवापारा से मदन यादव एवं उसके साथी नाबालिक बालक को पकड़कर पूछताछ किया गया जो प्रार्थी के घर चोरी करना स्वीकार किये जिनके मेमोरण्डम के आधार पर चोरी का मोबाईल किमती 15000 रू. बरामद कर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है। विधी से संघर्षरत बालक को किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया गया है।
नाम आरोपी:- 01. मदन यादव पिता रामजी यादव उम्र 19 वर्ष निवासी जैतखाम के पास बंधवापारा सरकण्डा।
02. विधि से संघर्षरत् नाबालिक।