बिलासपुर: आज दिनांक 21.01.2025 को मुखबीर से सूचना मिला कि प्रभात चौक स्थित भव्य किचन केयर का संचालक भवुन प्रसाद साहू अपने दुकान में घरेलू रसोई गैस सिलिण्डर बिना किसी वैध अनुमति के रिफिलिंग का कार्य किया जा रहा है, उक्त सूचना के संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भापुसे) को अवगत कराया गया जिनके द्वारा तत्काल कार्यवाही करने निर्देशित किये, जिसके पालन में अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री उदयन बेहार एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में टीम तैयार कर मुखबीर के बताये स्थल पर रेड कार्यवाही किया गया जहां भव्य किचन केयर के संचालक भवुन प्रसाद साहू द्वारा अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेण्डर रिफिलिंग करते हुये पाया गया जिससे उक्त कार्य के संबंध में वैध अनुमति प्रस्तुत करने नोटिस देने पर कोई अनुमति नहीं होना बताया जिससे आरोपी के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने पर आरोपी के कब्जे से 9 नग घरेलू गैस सिलिण्डर जप्त कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर आवश्यक वस्तु अधि. 1985 के तहत् कार्यवाही किया गया है।
नाम आरोपी:- भुवन प्रसाद साहू पिता बिसउहा साहू उम्र 52 वर्ष निवासी कोलियारी थाना लालपुर जिला मुंगेली हा.मु. अशोक नगर अटल आवास सरकण्डा, थाना सरकण्डा।