बिलासपुर: थाना कोटा में प्रार्थी डिप्टी रेंजर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 02.01.2025 को ग्राम सेमरिया वन क्षेत्र बीट में लकड़ी तस्करी की सूचना पर ग्राम सेमरिया शिव तालाब के पास एक सफेद रंग के पिकप में लकड़ी भरकर चोरी कर परिवहन करने वाले आरोपियों टम्पाल ध्रुव , दिनेश ध्रुव, अंधियार सिंह उर्फ भूरवा के द्वारा डिप्टी रेंजर एवं गार्ड के साथ गाली गलौज कर मारपीट किए है। घटना से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत करा गया जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा एवं अनुभागीय पुलिस अधिकारी कोटा श्रीमती नुपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में प्रथम सूचना पत्र कायम कर आरोपी टम्पाल ध्रुव को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। फरार अन्य आरोपियों की पता तलाश जारी है।
आरोपी :– 1. टम्पाल ध्रुव पिता स्व गोविंद सिंह ध्रुव उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम सेमरिया थाना कोटा जिला बिलासपुर (छ. ग.)
2 अंधियार सिंह पिता गोविद उम्र 60 साल साकिन सेमरिया थाना कोटा