बिलासपुर, 10 जनवरी/महामहिम उप राष्ट्रपति के आगमन को लेकर तैयारियां यहां जोर-शोर से चल रही हैं। प्रशासनिक स्तर के साथ ही केन्द्रीय विश्वविद्यालय द्वारा भी अपने स्तर पर गरिमा के अनुरूप तैयारियां जारी हैं। उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ 15 जनवरी को गुरू घासीदास विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पहुंचने वाले हैं। कुलपति श्री आलोक कुमार चक्रवाल की मौजूदगी में संभागायुक्त श्री महादेव कावरे एवं आईजी श्री संजीव शुक्ला ने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने उप राष्ट्रपति कार्यालय से प्राप्त दिशा-निर्देशों की जानकारी देकर उनका अक्षरशः पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर अवनीश शरण एवं एसपी रजनेश सिंह ने भी कार्यक्रम की गरिमा के अनुरूप विशेष रूप से ध्यान रखने वाले बिन्दुओं को रेखांकित किया। अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल एवं हेलीपेड का मौका निरीक्षण भी किया। कार्यक्रम स्थल की तैयारियों को बारीकी से मुआयना किया और महत्वपूर्ण टिप्स दिए। पण्डित सुन्दरलाल शर्मा ओपन विश्वविद्यालय और केन्द्रीय विश्वविद्यालय परिसर पर हेलीपेड बनाये गये हैं। कार्यक्रम स्थल एवं आस-पास को नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है। सिम्स के अलावा अपोलो अस्पताल को अलर्ट मोड पर रखा गया है। तमाम तैयारियों को परखने 14 जनवरी को फाइनल रिहर्सल रखा गया है।
Related Articles

सीपत, मस्तूरी, मल्हार की अस्पतालों का हो रहा कायाकल्प, कलेक्टर ने लिया जायज़ा,एक महीने में कार्य पूर्ण करने दिए निर्देश..

छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट : बिलासपुर-राजनांदगांव में पारा 40 पार..आज से और बढ़ेगी गर्मी:रात में उमस से परेशानी; बस्तर संभाग में अंधड़ और गरज-चमक का यलो अलर्ट..

झोलाछाप डाक्टर को बिलासपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, चिकित्सा उपचार पात्रता न होने पर भी गलत ईलाज करने से हुई थी दो बच्चों की मौत..

जशपुर : केमिकल हमले का आरोपी पहुंचा, सलाखों के पीछे, पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकल व केमिकल के डब्बे को भी किया जप्त..

छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट : दुर्ग-बिलासपुर सहित 20 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट:3 दिन खराब रहेगा मौसम, रायपुर में चली अंधड़, जांजगीर-कसडोल में ओले गिरे, जगदलपुर में झमाझम बारिश…

सुशासन शिविरों में प्रधानमंत्री आवास योजना के रिकार्ड 53 हजार आवेदन, सबसे ज्यादा 54 हजार आवेदन मस्तुरी से..

छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट : बिलासपुर-बेमेतरा सहित 7 जिलों में यलो अलर्ट:गरज-चमक के साथ पड़ेंगी बौछारें, 19 जिलों में बूंदाबांदी के आसार; 48 घंटे बाद 2° लुढ़केगा पारा..

महिला की उसके पति ने गला घोंटकर की थी हत्या, धरमजयगढ़ पुलिस ने किया हत्या का पर्दाफाश, आरोपी ने पत्नी की बीमारी से मौत बताकर किया गुमराह, सबूत भी मिटाए, पुलिस ने सबूत जुटाकर भेजा जेल..
