छत्तीसगढ़

बिलासपुर : भारी मात्रा में महुआ शराब बिक्री करने वाले आरोपियों पर पुलिस की कार्यवाही….

बिलासपुर : आज दिनांक 22.05.2025 को जरिये मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम गनियारी में अवैध रूप से धनार्जन करने के उद्देश्य से भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब निर्माण कर बिक्री कर रहे हैँ, मुखबिर से प्राप्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारिओ को अवगत कराया गया जिनके निर्देशानुसार व श्रीमती अर्चना झा (रा. पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं श्रीमती नुपूर उपाध्याय (रा.पु.से.) अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा के मार्गदर्शन में टीम गठित कर ग्राम गनियारी में रेड कार्यवाही करते हुये ग्राम गनियारी में आरोपी वीरेंद्र कुमार वर्मा पिता हरिराम वर्मा उम्र 32 वर्ष के कब्जे से 5 लीटर क्षमता वाला प्लास्टिक जरीकेन में भरा हुआ 5 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं 02 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक बोतल में भरा हुआ 2 लीटर अवैध महुआ शराब कुल जुमला 7 लीटर कीमती ₹1400 जब तक किया गया है तथा ग्राम गनियारी के आरोपी चंद्र भूषण वर्मा पिता स्व. कुंजराम वर्मा उम्र 42 वर्ष निवासी वर्मा मोहल्ला हलग्राम गनियारी के कब्जे से कल 525 लीटर अवैध महुआ शराब कीमती ₹105000 को जप्त कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है

नाम आरोपीगण : – 1- वीरेंद्र कुमार वर्मा पिता हरि राम वर्मा उम्र 32 वर्ष निवासी वर्मा मोहल्ला ग्राम गनियारी थाना कोटा

2– चंद्र भूषण वर्मा पिता स्व.कुंजराम वर्मा उम्र 42 वर्ष निवासी वर्मा मोहल्ला ग्राम गनियारी थाना कोटा

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐈𝐕𝐄 𝐍𝐞𝐰𝐬
error: Content is protected !!