बिलासपुर: दिनांक 24.10.2024 को मृतक हरिओम का अस्पताली मेमो पर मर्ग क्रमांक 22/2024 धारा 194 बीएनएसएस के तहत थाना तारबाहर में पंजीबद्ध कर जांच कार्यवाही में लिया गया जांच दौरान प्रकरण में मृतक हरिओम की हत्या मृत्यु संदिग्ध होने से पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से) द्वारा गंभीरता से जांच करने हेतु निर्देशित किया गया निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेंद्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अक्षय साबद्रा के मार्गदर्शन में थाना तारबाहर में अपराध क्रमांक 333/2024 धारा-103(1), 238, 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। मृतक हरिओम के परिवारजनो एवं अन्य गवाहो से जांच दौरान यह तथ्य सामने आया कि संदेही इन्द्रजीत एवं सुयश नाम के व्यक्ति के द्वारा लेनदेन के संबंध में विवाद था जिसे घटना दिनांक को आरोपियो द्वारा फोन किया गया था मुखबीर सूचना व तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पूर्व में संदेही आरोपी सुयश सिंह, सक्षम पाण्डेय, संतोष सोनी, तुषार मजुमदार, दामन सिंह, हर्षित गौरहा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया था। एवं प्रकरण के मुख्य आरोपी इंद्रजीत यादव घटना घटित कर फरार हो गया था जिसकी लगातार पता तलास किया जा रहा था सायबर सेल बिलासपुर से आरोपी का काल डिटेल, टावर लोकेशन प्राप्त कर आरोपी के लोकेशन बलिया उ.प्र. में मिलने से तत्काल टीम दीगर राज्य बलिया उ.प्र. रवाना किया गया था आरोपी को टीम द्वारा उत्तरप्रदेश में लगातार पतासाजी किया जा रहा था आरोपी बार बार अपना लोकेशन बदल रहा था पुलिस टीम द्वारा सायबर सेल कि मदद से घेराबंदी कर पकडा गया आरोपी इंद्रजीत यादव को गिर. कर ट्राजिट रिमाण्ड पर लाया गया है आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक नग डंडा जप्त कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा हैंै।
नाम आरोपीः- 1. इंद्रजीत यादव पिता स्वामीनाथ यादव उम्र 26 वर्ष सा. बेलसीपाह थाना नरही जिला बलिया उ.प्र. हा.मु राजकिशोर नगर थाना सरकंडा जिला बिलासपुर छ.ग.