छत्तीसगढ़

देह व्यापार पर बिलासपुर पुलिस की कार्यवाही, मोपका के एक मकान में संदिग्ध अवस्था में मिले 1 युवक और 8 युवतियाँ..

बिलासपुर : थाना सरकण्डा क्षेत्रांतर्गत मोपका क्षेत्र में अवैध देह व्यापार की सूचना मिल रही थी। थाना क्षेत्र में मुखबिर तैनात कर पतासाजी की जा रही थी। आज दिनांक 08.10.2024 को मुखबिर से सूचना मिली कि मोपका के एक मकान में 7-8 लड़कियाँ अन्य राज्यों से आई हुई हैं, जो देहव्यापार में लिप्त हैं। उक्त सूचना के संबंध में सी.एस.पी. (सरकंडा) श्री सिद्धार्थ बघेल के नेतृत्व में निरीक्षक तोपसिंह नवरंग व उप निरीक्षक रामनरेश यादव के हमराह में टीम तैयार कर मुखबिर के बताए घर पर रेड कार्यवाही की गई। जहाँ एक मकान में एक युवक एवं 8 युवतियाँ संदिग्ध अवस्था में मिले जिनसे पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब देने लगे। जिन्हें कड़ाई पूर्वक पूछताछ करने पर देहव्यापार हेतु अन्य स्थानों से आना बताया। 8 युवतियों में 2 उत्तर प्रदेश, 1 पश्चिम बंगाल, 1 मध्य प्रदेश और 4 छत्तीसगढ़ की हैं। जिनके विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही की गई है।

नाम आरोपी:-

01. विकास भोजवानी पिता चंद्रप्रकाश भोजवानी उम्र 39 वर्ष पता मशानगंज थाना सिविल लाइंस बिलासपुर

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐈𝐕𝐄 𝐍𝐞𝐰𝐬
error: Content is protected !!