बिलासपुर: आज दिनांक 16.10.2024 को टाउन भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि हर श्रृंगार कॉलोनी, आर.के. नगर में एक व्यक्ति धारदार तलवार रखे हुए है और आने-जाने वाले लोगों को डरा-धमका रहा है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिनके द्वारा तत्काल गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए। प्रभारी उप निरीक्षक कृष्णा साहू के नेतृत्व में टीम मौके पर भेजी गई। मौके पर रेड कार्यवाही कर आरोपी गोविंद देवांगन को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसके कब्जे से तलवार जब्त कर आर्म्स एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
नाम आरोपी: गोविंद देवांगन, पिता संतराम देवांगन, उम्र 20 वर्ष, साकिन आर.के. नगर, हरश्रृंगार कॉलोनी, थाना सरकंडा, जिला बिलासपुर।