बिलासपुर : प्रार्थीया द्वारा दिनांक 04.01.2025 को थाना आकर लिखित आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि आरोपी विकास रोहरा के द्वारा सिंधी वाट्सअप ग्रुप में अनर्गल कमेंट करने पर पीडिता दिनांक 03.01.2025 को शाम करीब 05.30 बजे आरोपी के घर 27 खोली राय आर्चिड गई थी मोड के पास खडी थी इतने में आरोपी काले रंग की कार से पीडिता को देखा और कार से उतरा बोला कि मैं आपको जानता पहचानता हॅू कहते हुए चरित्र पर लांछन लगाते हुए बुरी नियत से हाथ बाह को पकडकर छेडछाड किया है कि प्रार्थीया की रिपोर्ट पर थाना में अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान आरोपी विकास रोहरा उर्फ पिता रमेश रोहरा उम्र 37 साल निवासी रॉयल आर्चिड 27 खोली थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर को दिनॉक 12.01.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
नाम आरोपी: विकास रोहरा उर्फ पिता रमेश रोहरा उम्र 37 साल निवासी रॉयल आर्चिड 27 खोली सिविल लाईन जिला बिलासपुर छ.ग.