बिलासपुर: पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (IPS) के द्वारा जिला में अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध त्वरित व सख्त कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके परिप्रेक्ष्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा एवं अनुभागीय पुलिस अधिकारी कोटा श्रीमती नुपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में कोटा पुलिस द्वारा सुदनपारा कोटा में मुखबिर की सूचना के आधार पर रेड कार्यवाही किया गया जो अलग- अलग जगह से कुल 525 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 55,000 रुपए जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2)आबकारी अधिनियम के तहत विधिवत् कार्यवाही की गई है। इस दौरान शराब बनाने हेतू प्लास्टिक के डिब्बो में छुपाकर रखे गए करीब 500- 600 किलोग्राम महुआ लहान बरामद कर मौके पर नष्टीकरण किया गया।
आरोपी – 01 संदीप नेताम पिता शांतनु उम्र 23 वर्ष पता सुदनपारा कोटा के कब्जे से 150 लीटर कच्ची महुआ शराब,
02 आरोपी विक्रम मरावी पिता विनोद उम्र 20 वर्ष पता सूदन पारा को के कब्जे से 120 लीटर कच्ची महुआ शराब,
03 आरोपिया श्रीमती जमीला नेताम पति नवल नेताम उम्र 27 वर्ष पता सूदन पारा कोटा के कब्जे से 120 लीटर कच्ची महुआ शराब,
04 श्रीमति पन्ना बाई नेताम पति दिलीप नेताम उम्र 40 वर्ष पता सूदन पारा कोटा थाना कोटा जिला बिलासपुर के कब्जे से 135 लीटर