बिलासपुर: प्रार्थी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 19.01.2025 को डियूटी छुटने के बाद में 09.05 बजे अपने घर पैदल आ रहा था कि नर्मदा किराना स्टोर पानी टंकी के पास पहुंचा था कि रास्ते में जैकी एंथोनी द्वारा इसे रोककर शराब पीने के लिये पैसा का मांग कर रहा था पैसा देने से इंकार किया तब जैकी एंथोनी मा-बहन की गंदी गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुये हाथा पाई करने लगा मैं अपने आप को छुडाकर भगने लगा तब जैकी के द्वारा सडक से पत्थर उठाकर सिर में मार दिया हैं कि रिपोर्ट अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया है विवेचना दौरान आरोपी जैकी एंथोनी को घेराबंदी कर पकडकर विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
नाम आरोपीः- 01. जैकी एंथोनी पिता जार्ज एंथोनी उम्र 35 वर्ष सा. इंदिरा कालोनी तारबाहर जिला बिलासपुर छ.ग.