बिलासपुर: दिनांक 11.01.2025 के रात्रि में पेट्रोलिंग दौरान सूचना मिला कि अशोक नगर बगदई मंदिर के पास कुछ लड़के नशा खोरी कर हुड्दंग करते हुये अशांति फैला रहे हैं, उक्त सूचना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री उदयन बेहार, सी.एस.पी. सरकण्डा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी निरी. निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में टीम तैयार कर मौके पर भेजा गया, मौके पर अजय राजपूत, पवन साहू, प्रदीप देवांगन नरेन्द्र साहू, राज देवांगन को उपद्रव करते हुये पकड़ा गया, जिससे सभी के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् कार्यवाही की गई है।
नाम आरोपी:- 01. अजय राजपूत पिता ईतवारी राजपूत उम्र 35 वर्ष निवासी अशोक नगर अटल आवास
02. पवन कुमार साहू पिता राजू साहू उम्र 26 वर्ष निवासी बगदई मंदिर के पास अशोक नगर सरकण्डा।
03. प्रदीप देवांगन पिता भागीरथी देवांगन उम्र 24 वर्ष निवासी रामायण चौक चांटीडीह।
04. नरेन्द्र साहू पिता गोलू साहू उम्र 24 वर्ष निवासी रामायण चौक सरकण्डा।
05. राज देवांगन पिता आनंद देवांगन उम्र 25 वर्ष निवासी रामायण चौक चांटीडीह।