बिलासपुर, 31 जनवरी 2025/त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत आज नामांकन के चौथे दिन जिला पंचायत सदस्य के 34 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। 1 फरवरी शनिवार के दिन भी नामांकन स्वीकार किए जाएंगे। इनमें निर्वाचन क्षेत्र कमांक 01 बिल्हा से अनुसूईया जागेन्द्र ग्राम गढ़वट, सुनीता ह्दयेश कश्यप ग्राम सेलर, हेमलता साहू ग्राम नेवसा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 02 बिल्हा से राजेश सूर्यवंशी ग्राम पौंसरा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 03 बिल्हा से आशा पाण्डेय ग्राम उर्तुम, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 04 बिल्हा से अल्का विकास डहरिया ग्राम नगपूरा, अनिता राजेन्द्र शुक्ला ग्राम बेलगहना, मीना दिलीप कोशले ग्राम भोजपुरी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 05 बिल्हा से भैरो चतुर्वेदी ग्राम सेवार, कमल सन्नाड्य ग्राम बरतोरी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 06 तखतपुर से अर्चना मनोज शुक्ला ग्राम सल्हैया, ललिता संतोष कश्यप ग्राम लिम्ही, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 07 तखतपुर से अ.अ.अ.अ.अ. अधिवक्ता/नोटरी गिरीशमयाराम कश्यप ग्राम खम्हरिया, डॉक्टर भाई साहू ग्राम घोरामार, शिवेन्द्र प्रताप कौशिक ग्राम नगोई, अधिवक्ता पूनाराम श्रीवास ग्राम चनाडोंगरी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 तखतपुर से अतिश सोनवानी ग्राम निरतू, दुर्गेश बुधराम साहू ग्राम भुंडा, मीनू सुमंत यादव ग्राम घुटकु, रोशन कुंज खाण्डे ग्राम नेवरा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 09 तखतपुर से ईश्वरी जैतराम निर्मलकर ग्राम मेंडरा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 11 मस्तूरी से तुलसी राहुल सोनवानी ग्राम दरर्राभाटा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 12 मस्तूरी से चित्रकांत लहरे, ग्राम पोड़ी, धरमदास भार्गव ग्राम मोहतरा, दिलीप कुमार गेंदले ग्राम लावर, मित्रेश सुमन किरारी, रूपेश रोहीदास जयरामनगर, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 13 मस्तूरी से भगवती सुरेश खट्कर ग्राम पचपेड़ी, कविता बंजारे ग्राम कुटेला, सतकली बावरे ग्राम बिनौरी, सुकृता खुंटे ग्राम हरदी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 15 कोटा से श्री अंधियार सिंह ग्राम पंचायत छतौना, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 16 कोटा से श्रीमती रजनी मरकाम ग्राम पंचायत खुरदुर, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 17 कोटा से श्रीमती जय कुमारी धु्रव ग्राम पंचायत चंगोरी ने आज नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 3 फरवरी है।
Related Articles

बिलासपुर: चोरी के मोबाइल खरीदी बिक्री 4 प्लास्टिक की बोरियो में भरकर बिक्री हेतु रखे हुए मोबाइल और उसके पार्टस के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार…

सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा; कल्कि अवतार के नाम से गांव में दहशत फैलाने वाला आरोपी गिरफ्तार, प्रेम-प्रसंग में शक के चलते…

गांजा रेड की बड़ी कार्रवाई: 22 किलो गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, क्रेटा कार, बाइक समेत ₹21.20 लाख की संपत्ति जब्त…

सीपत/एसीसीयू पुलिस के द्वारा भाभी की हत्या करने वाले देवर को किया गिरफ्तार.. गैर के बदले अपने साथ संबंध बनाने से भाभी द्वारा मना करने पर दिया गया घटना को अंजाम…

छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट : पहाड़ों से आई ठंडी हवा से सरगुजा में शीतलहर:अंबिकापुर, दुर्ग में पारा नॉर्मल से 7° कम, राजनांदगांव सबसे गर्म; अब 3-4 डिग्री बढ़ेगा तापमान..
