छत्तीसगढ़

बिलासपुर : युवक का अपहरण कर मारपीट करने वाले 2 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे…..

बिलासपुर : प्रार्थी मनोज कुमार निवासी गुरुद्वारा के पास सिरगिट्टी थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 11.11.2024 को वह सामान लेने के लिये वह अपने गांव छिपछिपी गया था मनेंद्रगढ से बिलासपुर के लिये ट्रेन बैठा और बिलासपुर स्टेशन मे दिनांक 14.11.2024 के सुबह 2.30 बजे पहुंचा और पैदल सिरगिट्टी जा रहा था की बंगला यार्ड के पास पहुंचा उसी समय पीछे दो लड़के इसे रूकवाये परंतु यह नहीं रूका तो वे लोग दौड़ा कर पकडे तथा जबरदस्ती अपनी मो०सा० स्प्लेंडर क्रमांक CG10BR 6095 में बैठाकर फदहाखार सिरगिट्टी ले गये तथा हमको नशा करना है गाड़ी खरीदना है तुम पैसे दो कहरकर पैसे की मांग करने लगे, मारपीट करते हुये घर में फोन लगा कर एक्सीडेंट हो गया है गाड़ी बनवाना है पैसा भेजो कहकर फोन लगवाये बात चीत करते हुये एक दुसरे का नाम निशांत नायडू तथा करण साहू बोल रहे थे इंदू चौक के पास यह मौका पाकर भाग गया और अपने घर वालों को घटना की सूचना दिया की रिपोर्ट पर धाना तारबाहर में अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना जिले के पुलिस अधीक्षक श्री रजनीश सिंह (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेंद्र कुमार जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक (कोतवाली) अक्षय कुमार साबद्रा को दी गई जिस पर अधिकारियों द्वारा तत्काल आरोपियों की धरपकड़ कर वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश प्राप्त हुए जिस पर थाना प्रभारी जेपी गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम आरोपियों की धरपकड़ हेतु मौके की ओर रवाना हुई तथा निशांत नायडू,करन साहू को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया जो अपराध करना स्वीकार किये आरोपियो से घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल, डंडा व पैसा पृथक पृथक जप्त किया गया तथा आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

नाम आरोपी :- 1- निशांत नायडू उर्फ बाबा पिता स्व सुशील नायडू उम्र 24 वर्ष पता पानी टंकी के पास आदर्श नगर थाना सिरगि‌ट्टी जिला बिलासपुर

2- करन साहू, उर्फ छोटू पिता संत कुमार साहू उम्र 22 वर्ष साकिन कुंदरापारा मिलन चौक तिफरा सिरगि‌ट्टी बिलासपुर

 

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐈𝐕𝐄 𝐍𝐞𝐰𝐬
error: Content is protected !!