बिलासपुर: आदरणीय पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के दिशा निर्देश पर जिले में सरल, सुगम, सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाकर सुचारू आवागमन सुनिश्चित किए जाने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे एवं नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार के संयुक्त टीम बनाकर शहर के मुख्य चौक चौराहो का अवलोकन किया गया एवं यातायात व्यवस्था को बाधित करने वाली विभिन्न प्रकार के संरचनात्मक बाधाओं, अवैध पार्किंग, रांग साइड पार्किंग एवं नो पार्किंग में खड़ी वाहनों पर सघन कार्यवाही किया गया।
साथ ही शहर में सघन एवं व्यस्ततम मार्गों में अनाधिकृत रूप से विक्रय के प्रयोजन से दुकान में रखी गयी सामाग्री को सार्वजनिक मार्ग में रखकर सार्वजनिक उपयोग के मुख्य आवागमन मार्गों को बाधित करने वाले एवं सार्वजनिक मार्गो पर सामानों को बेतरतीब तरीके से रखकर अतिक्रमण करने वाले दुकान संचालको के विरुद्ध कार्रवाई की गई इस दौरान उनके सामानों की जप्ती की कार्यवाही भी नगर निगम के टीम द्वारा करते हुए व्यस्ततम मार्गों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
यह कार्रवाई सिम्स चौक, गोल बाजार से लेकर गांधी चौक आदि अत्यंत व्यस्ततम एवं जनमानस के उपस्थिति के वाले नियमित रूप से भीड़ वाले मार्गो, चैराहो एवं गोल मार्केट पर की गई इस दौरान नगर निगम एवं यातायात की संयुक्त टीम द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों सघन कार्यवाही किया गया। अवैध रूप से अतिक्रमण करने वाले दुकान संचालकों को यह भी निर्देशित किया गया कि यह कार्यवाही नियमित रूप से जारी रहेगी अत सार्वजनिक उपयोग के मुख्य मार्गों पर किसी भी प्रकार की बाधा निर्मित करने का प्रयास न करें।
कार्रवाई के क्रम में अनाधिकृत से अवैध एवं नो पार्किंग पर रखी गई वाहनों एवं रांग साइड पर खड़ी की गई वाहनों को कार एवं बाइक लिफ्टर के माध्यम से उठाकर उन पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया और आम जनता को यह सूचित किया गया कि किसी भी रांग साइड पर वाहन पार्किंग ना करें, नहीं नो पार्किंग पर वाहनों को खड़ी रखकर अन्यत्र जावे ऐसी स्थिति निर्मित करने से कई जगहों पर यातायात व्यवस्था बाधित होती है और सुचारू आवागन हेतु लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इस दौरान यह भी सुनिश्चित किया गया कि व्यस्ततम मार्गों पर व्यवसायिक या व्यापारिक प्रयोजन से आने जाने वाले व्यापारियों, आम ग्राहकों एवं जन मानस के लिए निर्धारित मल्टी लेवल पार्किंग की व्यवस्था की गई है वहां पर वाहनों को खड़ी करके अपने व्यावसायिक गतिविधियों को करें एवं मार्केटिंग पश्चात उक्त स्थान से ही अपने वाहनों को लेकर वापस अपने गन्तव्य की ओर जाएं। इसके लिए कोतवाली चौक के पास बनी हुई मल्टीलेवल पार्किंग को गांधी चौक तरफ से आने वाले वाहनों के लिए निर्धारित किया गया।
वहीं सिम्स चौक तरफ से गोल बाजार जाने वाले वाहनों के लिए लखीराम ऑडिटोरियम के पास रिक्त स्थान का उपयोग किए जाने हेतु जनमानस को गुजारिश की गई। सम्पूर्ण कार्यवाही के दौरान जिला यातायात पुलिस एवं नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने तत्परता से उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया…