यातायात रायपुर, दिनांक 30 जून 2025 : पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा नशे की हालत में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख़्त कार्यवाही के निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा शहर के श्री राम मंदिर के सामने, फुन्डहर चौक एवं तेलीबांधा थाना चौक में बैरिकेटिंग कर ड्रंक एंड ड्राइव कर वाहन चलाने वाले 10 शराबी वाहन चालकों के विरूद्ध चलानी कार्यवाही की गई ।
बता दे कि शहर की यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन में ड्रंक एंड ड्राइव वाहन चालक सबसे बड़ी बाधा है। नशे की हालत में होने के कारण स्वयं तथा दूसरे वाहन चालक के जान के लिए जोखिम भरा होता है। ऐसे वाहन चालकों पर सख्त कार्यवाही हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर के निर्देशानुसार रायपुर पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाकर प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को ड्रंक एंड ड्राइव वाहन चालकों पर कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत वर्ष 2025 में अब तक 860 नशेड़ी वाहन चालकों पर कार्यवाही की जा चुकी है जिसके तहत वाहन जप्त कर प्रकरण निराकरण हेतु कोर्ट भेजा गया है जहां माननीय न्यायालय द्वारा 10,000 से 15000 रूपये का भारी भरकम जुर्माना लगाया गया है, साथ ही उक्त ड्रंक एंड ड्राइव में लाइसेंस धारी वाहन चालकों पर लायसेंस निलबंन की कार्यवाही भी की जा रही है।
कार्यवाही के अनुक्रम में इस शनिवार एवं रविवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर डॉ प्रशांत शुक्ला के मार्गदर्शन में रायपुर पुलिस द्वारा शहर के श्रीराम मंदिर के पास, फुण्डहर चौक एवं तेलीबांधा थाना चौक में यातायात पुलिस तैनात कर रात्रि 11 बजे से 02 बजे तक बेरिकेटिंग कर चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें 10 ड्रंक एंड ड्राइव वाहन चालकों के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम की धारा 185 के तहत कार्यवाही की गई, प्रकरण निराकरण के लिए कोर्ट भेजा गया। सभी वाहन चालको का लाइसेंस भी निलंबन हेतु परिवहन कार्यालय भेजा जायेगा!
जांच कार्यवाही में पकड़े गए वाहन चालक की जानकारी निम्नानुसार है:-
1. CG 04 MW 3483 सन्नी साहू पिता श्री राकेश साहू, बिरगांव रायपुर
2. CG 04 QG 2220 सतीश राठौर पिता स्वर्गीय श्री चंदन सिंह 29 वर्ष, अमलीडीह रायपुर
3. CG 04 HM 3282 सागर पिता श्री सी के अग्रवाल उम्र 31 वर्ष पुरानी बस्ती रायपुर।
4. CG 04 CH 8882 अभिषेक दास पिता श्री अशोक दास उम्र 28 वर्ष बोरगांव
5. CG 07 BP 3462 रितेश पिता श्री के के देशमुख उम्र 35 वर्ष अमलीडीह रायपुर
6. CG 04 NW 9367 अजमल कोची पिता असलम कोची उम्र 27 वर्ष राजातालाब रायपुर
7. CG 07 CW 9300 दीपेश जैन स्वर्गीय एच सी जैन उम्र 44 वर्ष भिलाई
8. CG 08 AZ 5501 जितेश राजपूत पिता श्री जय राम राजपूत उम्र 27 वर्ष पता गोढ़ी कला बेमेतरा ।
9. CG 04 NR 4770 फरेंद्र जाधव पिता श्री उमेश लाल जाधव उम्र 37 वर्ष बिलासपुर
10. CG 10 V 0736 हिमांशु पिता श्री मनहरण लाल उम्र 23 वर्ष खैरागढ़ ।