छत्तीसगढ़

पुलिस वाला होना बताकर सुनियोजित तरीके से लुट करने वाले दो महिला एंव तीन पुरूष सहित कुल पांच आरोपी गिरफ्तार…

रायपुर : प्रार्थी राघव मिश्रा , पिता राजीव मिश्रा निवासी डी डी नगर रायपुर , जो एयरटेल कपंनी मे वायफाय लगाने का काम करता है । आरोपिया अन्नु अग्रवाल को यश प्रजापति के द्वारा अपने परिचीत राघव मिश्रा का मोबाईल नबंर दिया गया । अन्नु अग्रवाल द्वारा आवेदक के मोबाईल नबंर मे कॉल कर एयरटेल का वायफाय लगवाना है कहकर बातचीत की गई । वह अपना बनावटी नाम पायल साहु बताई । उस समय प्रार्थी के द्वारा बाहर होना बताया गया । प्रार्थी जब वापस आया तो अपने मोबाईल नबंर से महिला आरोपिया के मोबाईल पर वायफाय लगवाने के लिये काल किया, तो वह बोली कि मेरी दोस्त खुशबू तिवारी के पति काका ढाबा के पास स्थित फैक्टरी मे गार्ड का काम करते है । अभी मेरे दोस्त का डायवोर्स अपने पति के साथ हो गया है वह उनके साथ नही रहती है । अब उनके जगह पर मेरी दोस्त गार्ड का काम करती है । उसी जगह पर वायफाय लगाना है। वह प्रार्थी को मरकटटी तालाब के सामने ब्लु कलर का बडा से गेट दिखेगा वहां पर पहुंचने बोली । आरोपिया प्रार्थी को अपने जाल मे फसाने के लिये घटनास्थल पहुंचकर वाटसएप के माध्यम से लोकेशन शेयर की । उसी लोकेशन पर प्रार्थी पहुंचा और उसे कॉल किया तो खन्डहर जैसे कमरे से महिला आरोपिया बाहर, निकली हांथ दिखाई । उसी स्थान पर एक अन्य महिला आरोपिया खुशबू तिवारी भी उपस्थित थी । जब प्रार्थी खन्डहर जैसे घर मे प्रवेश करता है उसे शंका होती है कि कुछ गडबड है । आरोपिया वासरूम जाने के बहाने से बाहर निकली है और अपने पुरूष साथीयो को कॉल कर बुलाई । प्रार्थी हडबडी मे घबरा कर बाहर निकलता है तो उसी समय दो लोग प्रदीप सिंग बोपाराय व मदन सोना मौके पर पहुंचकर प्रार्थी के साथ मारपीट कर, बोलने लगा लडकी के साथ गलत कर रहे हो । अपने आप को पुलिस वाला होना बताकर, थाना ले जाने की धमकी देकर मारपीट किया एंव चाकू निकाल कर जान से मारने की धमकी देकर, 8 हजार रूपये अपने क्युआर कोड ऑन लाईन ट्रान्सफर करा लिया । प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध क्रमाक 430/24 धारा 319(2),61(2),311 308(2) बीएनएस के तहत कायम किया गया । घटना के सबंध मे वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत करवाते हुये , थाना प्रभारी आमानाका द्वारा टीम गठित करते हुये आरोपी यश प्रजापति से पुछताछ पर जानकारी प्राप्त कर सन्देह के आधार पर सभी आरोपियो को पकडा गया जिनसे पुछताछ किया गया जो आरोपीगणो के द्वारा जुर्म कारित करना स्वीकार किये । जिसमे सभी आरोपियो का कार्यपालिक दण्डाधिकारी के समक्ष पेश कर प्रार्थी से शिनाखती कार्यवाही करवाया गया जिसमे प्रार्थी के द्वारा आरोपीगणो की पहचान की गई है । जिन्हे प्रकरण मे विधीवत गिरफ्तार कर न्‍यायिक रिमाण्ड हेतु माननीय न्‍यायालय पेश किया जायेगा ।

नाम आरोपीगण :-

1. प्रदीप सिंग बोपाराय पिता जोगेन्दर सिंग उम्र 32 साल निवासी मकान नबंर 06 गुरूद्वारा के पास साकरे मर्गी फार्म टाटीबंध थाना आमानाका रायपुर छ0ग0

2. यश प्रजापति पिता अनिल प्रजापति उम्र 23 साल निवासी सोनडोंगरी मिडीया कालोनी थाना कबीर नगर रायपुर छ0ग0

3. मदन सोना पिता चिंता सोना उम्र 38 साल निवासी ज्योति नगर कोटा थाना सरस्वतीनगर रायपुर

4. खुशबू तिवारी पति विनीत तिवारी उम्र 33 साल साकिन हीरापुर एलआई जी 386 दुर्गा गार्डन के पास थाना कबीर नगर रायपुर

5. अन्नु अग्रवाल पति गजेन्द्र अग्रवाल उम्र 35 साल निवासी डुमर तालाब सरकारी स्कुल के पास थाना आमानाका रायपुर छ0ग0

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐈𝐕𝐄 𝐍𝐞𝐰𝐬
error: Content is protected !!